अलकापुरी गृह निर्माण सोसायटी मंडल के संचालकों ने सौंपें इस्तीफे

भोपाल

भेल क्षेत्र के पॉश कॉलोनी और अक्सर चर्चा में रहने वाली वीआईपी अलकापुरी गृह निर्माण सोसायटी के पांच संचालकों अध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा सौंपने वालों में विजय तरण, अमिताभ जैन मनीया, श्रीमती निर्मला पारख, सीबी मेश्राम, श्रीमती सोलोमन ने अपने इस्तीफे अलकापुरी अलकापुरी गृह सोसायटी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा को सौंप दिए। इस्तीफा सौंपने वाले संचालकों का आरोप था कि कॉलोनी के रखरखाव के लिए नियमित खर्चों के अलावा अन्य खर्चे हैं जिन्हें निदेशक मंडल द्वारा कभी अनुमोदित नहीं किया गया था। जो सहकारिता नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है।

About bheldn

Check Also

बिजली पानी और साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे , श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखे : राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवम् अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा की …