अनु.जाति/अनु.जनजाति ट्रेड यूनियन कार्यालय में मनाया महात्मा ज्योतिराव फुले का जन्म जयंती समारोह

भेल।

शुक्रवार को अनु.जाति/अनु.जनजाति/पिछड़ा वर्ग/कर्मचारी/अधिकार ट्रेड यूनियन कार्यालय में महात्मा ज्योतिराव फुले जी का जन्म जयंती समारोह संगठन के उपस्थित साथियों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम क्रमबद्ध हो कर संगठन के अध्यक्ष राजेश मंगवाने के साथ सभी साथियों ने फुले जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि फुले जी ने सम्पूर्ण समाज के वंचित वर्ग के लिये सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सत्य सोधक समाज की स्थापना किया था। तथा सम्पूर्ण देश के महिलाओं को शिक्षित करने की कमान अपने पत्नी के साथ स्वयं फुले जी ने संभाला था। अंत में संगठन के महामंत्री सुनील बुनकर ने फुले जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में संगठन से मुकेश मेश्राम,दिनेश ,आनंद भालेवार, प्रकाश बामनिया, संजय बामने, मनोज चौरे,अनिल राव, ए.के. भारती, माखन लाल अहिरवार, नारायण सिंह, ए. के. चौधरी, के. के. सूर्यवंशी आदि साथी उपस्थित रहे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …