7.4 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeभेल न्यूज़इंटक प्रीमियर लीग आईपीएल

इंटक प्रीमियर लीग आईपीएल

Published on

भोपाल

हेम्टू इंटक यूनियन के तत्वाधान में छत्तीशगढ़ शाखा क्रिकेट ग्राउंड पिपलानी में इंटक प्रीमियर लीग आईपीएल के 2 बेहद रोमांचक मैच संपन्न हुए।भेल भोपाल के कर्मचारी इंटक प्रीमियर लीग से जुड़कर क्रिकेट का भरपूर लुफ्त ले रहे है।इंटक प्रीमियर लीग अब क्वाटर फ़ाइनल दौर पर पहुच गया है।इंटक के अजीत गोंड ने बताया की आज के आखिरी लीग मैच के विजेता यूएचवी ब्लास्टर रहे जिन्हीने एचजीएम हरीकेन को हराया यूएचवी ब्लास्टर के बसंत स्वाइन मैन आफ द मैच रहे।वही दूसरे क्वाटर फ़ाइनल मैच सीआईएसएफ डिफेंडर और एसटीएम सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमे सीआईएसएफ टीम विजेता रही और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दोहरा प्रदर्शन करने वाले विकास सिंह रहे।दोनों टीमो के खिलाडीयो को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार इंटक यूनियन के कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा दिया गया। इंटक प्रीमियर लीग का आयोजन करने वाले युथ इंटक अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा की लीग मैच में अब क्वाटर फ़ाइनल के मैच प्रारम्भ हो चुके है।दो टीमे ट्रैक्शन टाइगर और सीआईएसएफ डिफेंडर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके है। अगले दौर में और भी रोमांचक मैच देखने को मिलेगे। कल सुपर संडे मुकाबले में सुबह दो क्वाटर फ़ाइनल एवं शाम को दो सेमीफाइनल खेले जायेगे।वही इंटक प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मैच शोमवार 22 अप्रैल को खेला जायेगा।बीएचईएल के सभी कर्मचारियों से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर खिलाडीयो का मनोबल बढ़ाये।इस अवसर पर इंटक यूनियन से संतोष कुमार ,अजीत गोंड ,ललित राय चंदानी ,नीरज विष्वकर्मा, विजय नीलकंठ ,प्रदीप मेहरा ,अंकुश मंडल, संजय मीणा ,सुरेश मेंहरा, चंद्रमणि ,कृष्ण गोपाल सोनी, प्रवीण शर्मा, सुभास प्रधान, मुकेश ठाकरे, रणजीत चन्द्रावत, गजानन देशमुख ,रामलाल मेहरा ,अनिल प्रसाद, राहुल पारधी,आशिस द्विवेदी,रहीश चौरसिया, राम प्रवेश यादव ,महेंद्र चौहान एवं कई इंटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Latest articles

तुरंत महादेव मंदिर का शिखर स्थापना दिवस मनाया

भोपाल।राजधानी के इंद्रपुरी ए सेक्टर स्थित भगत सिंह मार्केट में प्रति वर्ष की तरह...

बीएचईएल 2014 बैच कर्मचारियों ने नव वर्ष पर किया मिलन समारोह

भोपाल।बीएचईएल 2014 बैच के कर्मचारियों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का...

More like this

बीएचईएल ने ग्रामवासियों को बताये स्वस्थ जीवनशैली, योग एवं प्राणायाम का महत्व— झगरिया में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भेल भोपाल ।कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल...