एचएमएस की भेल प्रबंधन के साथ बैठक

भोपाल।

एचएमएस के प्रतिनिधि और भेल प्रबंधन के बीच शनिवार को बैठक संपन्न हुई। इसमें प्रबंधन की ओर से बताया गया कि प्रथम तिमाही के टारगेट को पूर्ण करने के लिए आगामी 30 जून 2024 को वर्किंग—डे रखा गया है और इसके एवज में दिनांक 3 जुलाई 24 को अवकाश देने का प्रस्ताव मैनेजमेंट की ओर से रखा गया है।

हेस्टू—एचएमएस ने कहा कि कर्मचारी प्रबंधन से कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, लेकिन प्रबंधन कर्मचारियों की सुविधाओ में कटौती करता जा रहा है। यूनियन की ओर से इसके एवज में दो दिन के अवकाश की मांग रखी गई, जिसे प्रबंधन ने लीगल नहीं है कह कर इनकार कर दिया गया। यूनियन की ओर से की गई अन्य मांगों में रिवॉर्ड स्कीम को रिवाइज करने, आठ दिन के सीऑफ की पाबंदी हटाने, शिफ्ट टाइमिंग को बदलने और पुनः पुरानी टाइमिंग चालू कर नाइट अलाउंस देने की मांग रखी। बैठक में एचएमएस की ओर से सुभाष चौहान एवं सनातन परिदा शामिल हुए।

About bheldn

Check Also

AIUTUC के भोपाल जिला सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन

भोपाल। रविवार को पिपलानी कम्युनिटी हॉल भेल में AIUTUC का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। …