9.7 C
London
Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedफाइनल में रोहित-पंत ने किया निराश! महाराज की फिरकी में फंसे, सूर्या...

फाइनल में रोहित-पंत ने किया निराश! महाराज की फिरकी में फंसे, सूर्या भी हुए फेल

Published on

ब्रिजटाउन (बारबाडोस),

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में उम्मीद थी कि भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिलेगी, मगर पावरप्ले में ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया.

महाराज ने एक ओवर में लिए दो विकेट
भारतीय पारी का दूसरा ओवर केशव महाराज ने फेंका था. उस ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर रोहित ने चौके लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही. वहीं चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप मारकर आउट हो गए. रोहित का कैच हेनरिक क्लासेन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपका. रोहित ने पांच गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. ओवर की आखिरी गेंद पर महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता कर दिया. पंत अजीबोगरीब शॉट मारने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद पांचवें ओवर में भारत ने सूर्यकुमार यादव का विकेट खो दिया. उस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ पुल शॉट मारने के चक्कर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग एरिया में हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे. सूर्या ने सिर्फ तीन रन बनाए. ये तीनों ही बल्लेबाज (रोहित-सूर्या-पंत) शानदार फॉर्म में थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में इन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

ऋषभ पंत vs केशव महाराज (टी20I)
पारी: 3
गेंद: 10
रन: 6
आउट: 3
औसत: 2.0
एसआर: 60.0

इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें सेमीफाइनल मैच में जीत दिलाई. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. वहीं एडेन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था.

देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच छह मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते. वहीं दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को जीत नसीब हुई.

Latest articles

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

भोपाल तमिल संगम द्वारा पोंगल 2026 का भव्य आयोजन

भोपाल, उलगत तमिल संगम, मदुरै तथा ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑल इंडिया तमिल संगम्स, चेन्नई से संबद्ध...

More like this

ब्रिज के नीचे कार में बैठकर बना रहे थे डकैती की योजना, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना...

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...