10.9 C
London
Wednesday, October 15, 2025
HomeभोपालMP के रातापानी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, नदी...

MP के रातापानी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, नदी किनारे मिला शव

Published on

रायसेन,

मध्य प्रदेश में बाघों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक बाघ की मौत की खबरें आ रही हैं. अब भोपाल से सटे रायसेन जिले में रातापानी टाइगर रिजर्व अभ्यारण के चिकलोद रेंज में एक बाघ का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने बाघ का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए वन विहार और स्थानीय डाक्टर्स की टीम को बुलाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही बाघ की मौत खुलासा होगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई.

जानकारी के अनुसार, वन विभाग को रातापानी टाइगर रिजर्व अभ्यारण में बाघ की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसे वन विभाग के दस्ते द्वारा बाघ की लाश खोजने के लिए सर्चिंग शुरू की गई थी. बता दें कि बाघ पानी में मृत अवस्था में आशापुरी के डैम के पास पड़ा मिला. जिसके बाद वन विभाग भोपाल के सीसीएफ राजेश खरे और औबेदुल्लागंज डीएफओ हेमंत रैकवार सहित अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बाघ की मौत के बारे में फोन पर जानकारी देने से बच रहे हैं.

डीएफओ ने क्या बताया?
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ हेमंत रैकवार ने बताया कि चिकलोद रेंज के अंतर्गत आने वाली बीट 330 आशापुरी के जंगल में बाघ मृत पाया गया है. बाघ की लाश सड़ी अवस्था में मिली है. इसकी फॉरेंसिक की टीम द्वारा जांच पड़ताल भी कराई गई है. उन्होंने कहा कि बाघ की मौत किन कारणों से हुई है, उसके बारे में पता लगाने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. साथ ही डीएफओ ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के बारे में कुछ बताया जा सकता है.

मई में सिवनी टाइगर रिजर्व में बाघिन की हुई थी मौत
इससे पहले मई महीने में सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन का शव मिला था. हालांकि इस बाघिन की मौत स्वाभाविक बताई गई थी क्योंकि शरीर के सभी अंग दांत, नाखून, पंजे आदि सुरक्षित पाए गए थे. अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2022 के अनुसार, मध्य प्रदेश 785 बाघों का घर था, जो देश में सबसे अधिक है.

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...

More like this

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती के अवसर पर‘मैं भी दुर्गावती’के उद्घोष के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा

भोपाल।रानी दुर्गावती केवल गोंडवाना की रानी नहीं थीं, अपितु अदभ्य साहस एवं वीरता की...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...