भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल इकाई से बुधवार को एक जीएम, एजीएम, डीजीएम सहित 23 अधिकारी—कर्मचारी रिटायर होंगे। रिटायर होने वाले कर्मचारियों का भेल के फाउंड्री गेट पर भेल इंजीनियर्स—अधिकारी—कर्मचारी एसोसिएशन के महेश मालवीय के नेतत्व में स्वागत किया जाएगा। रिटायर होने वालों में अमिताभ दुबे जीएम, राजेश कुमार श्रीवास्तव एजीएम, वी राजेश डीजीएम के अलावा बिभूति भूषण, विशाल मिश्रा, पलविंदर सिंह, मोहन सिंह, लक्ष्मीनारायण, गनीराम, संजय कुमार वर्मा, श्रीपड अठावले, मोहन मांडवी, भूरालाल वाल्मिीक, राम प्रसाद यादव, रामखेल, वीपी मंडल, देवरो तायखांडे, अर्मतलाल, चंद्रा किशोर, कैलाश चंद्र, कोमल गोटा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।