नई दिल्ली,
जापान में भूकंप के झटके महसूस हुए है, जिसकी तीव्रता 6.6 बताई जा रही है. ईएमएससी का कहना है कि जापान के क्यूशू में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है. ईएमएससी ने बताया कि भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर (23 मील) थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के हवाले से बताया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. अभी तक किसी नुकसान, चोट या हताहत की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.