एजीएम को मिला जीएम एचआर का चार्ज

भेल भोपाल।

भेल भोपाल में दिल्ली कॉरपोरेट कार्यालय के अपर महाप्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मानव संसाधन विभाग का कार्यभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि महाप्रबंधक बीके सिंह 24 जनवरी को रिटायर हो चुके हैं। श्री गुप्ता अब पूरे मानव संसाधन विभाग का काम देखेंगे। ऐसी संभावना है कि उन्हें जून—2025 में महाप्रबंधक बनाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह ऐसे दूसरे अपर महाप्रबंधक हैं जिन्हें अपर महाप्रबंधक रहते हुए महाप्रबंधक मानव संसाधन का मुखिया बनाया है। इसके पूर्व जब पूर्व ईडी एमके दुबे ने भोपाल की कमान संभाल रखी थी तब अपर महाप्रबंधक आरके गिरदोनिया को इस विभाग की कमान सौंपी थी।

About bheldn

Check Also

भोपाल में होगा अंतरक्षेत्रीय सांस्‍कृतिक स्‍पर्धा का आयोजन

भेल भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 46 वीं अंतरक्षेत्रीय सांस्‍कृतिक स्‍पर्धा का आयोजन …