कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण

भोपाल

बीएचईएल, भोपाल के कस्तूरबा चिकित्सालय में गणतन्त्र दिवस के पूर्व मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित भेल, लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा श्रीमती संगीता रामनाथन द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया । उन्‍होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।

इस अवसर पर श्री अविनाश चंद्रा, महाप्रबंधक, आशीष औरंगाबादकर, महाप्रबंधक, श्रीमती रोजी उपाध्याय, सीएमएस डॉ. अल्पना तिवारी, डॉ. पोमेला सचदेव बीएचईएल लेडीज क्लब के कार्यकारिणी सदस्यगण, भेकनिस के सदस्य एवं अस्पताल के चिकित्सक, अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे । फल वितरण के पश्चात अस्पताल के सभागार मे अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

कार्यक्रम मे प्रतिवर्षानुसार 5S प्रणाली के अंतर्गत सर्वोतम डिस्पेन्सरी का पुरस्‍कार संयुक्त रूप से ओएचएस एवं गोविंदपुरा डिस्पेन्सरी को क्लब की अध्यक्षा श्रीमती संगीता रामनाथन द्वारा प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलिमा धवले के किया ।

About bheldn

Check Also

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र में 1 करोड़ 38 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया

भेल भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि …