इजरायल के पास सिर्फ दो दिन का वक्त… हिजबुल्लाह की नेतन्याहू को खुली धमकी, कहा- डेडलाइन खत्म होते ही सिखा देंगे सबक

बेरूत

लेबनान के सशस्त्र गुट हिजबुल्लाह के नेता नईम कासिम ने कहा है कि इजरायल को युद्धविराम की शर्तों का सम्मान करते हुए बुधवार, 18 फरवरी तक अपनी सेना को वापस बुला लेना चाहिए। कासिम ने रविवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उनके पास दक्षिणी लेबनान में किसी भी जगह पर सैन्य उपस्थिति जारी रखने का कोई बहाना नहीं है। ऐसे में इजरायली सेना को 18 फरवरी तक पूरी तरह यानी दो दिन के अंदर लेबनानी जमीन छोड़ देनी चाहिए। ऐसा ना करने पर उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल अक्टूबर में इजरायल ने हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनानी जमीन पर हमला किया था। नवंबर में हुए युद्धविराम समझौते के तहत इजरायली सेना को दक्षिणी लेबनान से वापस जाने के लिए 60 दिन दिए गए थे। हालांकि तय समय सीमा में ये नहीं हो सका और डेडलाइन को 18 फरवरी तक बढ़ा दिया गया। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में पांच जगह अपने सैनिक 18 फरवरी के बाद भी बरकरार रखने की बात कही है। इस पर हिजबुल्लाह भड़क गया है और इजरायल को सबक सिखाने की धमकी दी है।

‘इजरायली सेना को वापस जाना होगा’
हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम ने टीवी भाषण में कहा, ‘इजरायल को 18 फरवरी को पूरी तरह से वापस जाना ही होगा, उसके पास रुकने का कोई बहाना नहीं बचा है। सीजफायर समझौते में कोई पांच बिंदु शामिल नहीं हैं, जहां वो रुकने की बात कहें। 18 फरवरी के बाद लेबनानी धरती पर इजराली की सैन्य उपस्थिति को कब्जा करने वाली सेना माना जाएगा। हर कोई जानता है कि ऐसी सेना से कैसे निपटा जाता है।’

नईम कासिम ने स्पष्ट रूप से नहीं कहा है कि 18 फरवरी के बाद हिजबुल्लाह की ओर से इजरायली सेना पर हमले शुरू किए जाएंगे। हालांकि कासिम ने भाषण में इस तरह के संकेत जरूर दे दिए हैं। ऐसे में अगर इजरायली सेना अपनी उपस्थिति लेबनान में बनाए रखती है तो हिजबुल्लाह के साथ एक बार फिर उसकी लड़ाई शुरू होने के अंदेशे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ईरान के लिए फ्लाइट शुरू की जाएं: कासिम
नईम कासिम ने लेबनान सरकार से बेरूत में ईरानी उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने का भी आग्रह किया है। इजरायल ने कहा था कि ईरान हिजबुल्लाह को हथियार देने के लिए बेरूत में नकदी की तस्करी के लिए नागरिक विमानों का इस्तेमाल कर रहा है। इसके बाद लेबनानी अधिकारियों ने 18 फरवरी तक उड़ानों के उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया था। कासिम ने कहा कि लेबनानी नागरिकों को भारी दिक्कत हो रही है, इस बैन को खत्म किया जाए।

About bheldn

Check Also

अमेरिका में पिछले महीने बाइडेन की तुलना में ट्रंप प्रशासन ने कम लोगों किया निर्वासित, लेकिन बॉर्डर क्रॉसिंग में आई गिरावट, रिपोर्ट में दावा

वॉशिंगटन: अमेरिका में इमिग्रेशन और कस्टम्स इनफोर्समेंट एजेंटों ने फरवरी में बाइडेन प्रशासन की तुलना …