ट्रेन हाईजैक पर अलग-अलग दावे, पाकिस्तानी सेना बोली रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, BLA का दावा- 154 अभी भी बंधक

इस्लामाबाद,

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. दूसरी तरफ बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का ताजा बयान आया है कि 154 से ज्यादा लोग अब भी उनके बंधक हैं.पहले बुधवार रात को पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी की तरफ से कहा गया था कि सभी बंधकों को बचा लिया गया है और 33 BLA विद्रोहियों को मार डाला गया है.

बयान में कहा गया, ‘पाक सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई.’

अब भी बंधक हैं 150 से ज्यादा पाक नागरिक:BLA
इसके तुरंत बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी-भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाक नागरिक हैं. जिन्हें बीएलए ने बंधक बनाया हुआ है.बीएलए ने बताया कि ट्रेन में कुल 426 यात्री थे, जिनमें कुल 214 सैन्यकर्मी शामिल थे. ट्रेन हाईजैक के पहले घंटे में 212 यात्री रिहा किए गए थे. अब तक 40 पाक सैन्यकर्मी और 60 बंधक मारे जा चुके हैं.

बीएलए ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से 16 बार बंधकों को बचाने के लिए कोशिश की है, जिसमें 63 पाक बलों के जवान घायल हुए हैं. बीएलए के अनुसार, अभी-भी उनके कब्जे में 154 से ज्यादा पाक नागरिक हैं, जिन्हें उन्होंने बंधक बनाया हुआ है. बीएलए ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके 3 लड़ाके भी मारे गए हैं.

बीएलए ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हाईजैक के बाद से बीते 24 से ज्यादा वक्त बीत चुका है और अब पाक सेना के पास हमारी मांग पूरी करने के लिए 18 घंटे बचे हैं.वहीं, पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 190 लोगों को बचा लिया गया, 37 यात्री घायल हो गए और 57 यात्रियों को बचाकर क्वेटा ले जाया गया है.

’21 यात्री और 4 जवानों की मौत’
ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल को बताया कि आतंकवादियों ने 11 मार्च को दोपहर एक बजे ट्रेन को पटरी से उतार दिया था और यात्रियों को बंधक बना लिया था. सुरक्षाबलों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए सभी बंधकों की सुरक्षित रिहा सुनिश्चित करते हुए रिहा करा लिया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों और 4 जवानों की की मौत हो गई है.

उन्होंने ये भी बताया कि हादसे में जो जवान मारे गए हैं. वो अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के जवान हैं. जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उन्हें 100 से ज्यादा लोगों को मार दिया है. BLA का कहना है कि उसने ये कदम पाकिस्तान सेना के हमले (यात्रियों को छुड़ाने की कोशिश) के बाद उठाया है. साथ ही मंगलवार को हमले की जिम्मेदारी लेते हुए BLA ने कहा कि उन्होंने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया.

हमले के बाद ट्रेन में सवार थे 440 यात्री: रेलवे
इसके इतर पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों ने बताया, ‘जब हमला हुआ. तब ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. दुर्गम इलाके और बंधकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है. और बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित रिहा करा लिया है.’

पाक पीएम ने की घटना की निंदा
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जाफ एक्सप्रेस मामले में पहली प्रतिक्रिया देते हुए हाईजैक की निंदा की और इसे आतंकी घटना करार दिया. पाक पीएम ने एक्स पर अपनी पोस्ट में शहबाज शरीफ ने लिखा, ‘मैंने मुख्यमंत्री सरफराज़ बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. पूरा देश इस कायराना हरकत से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है. ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य शांति के लिए पाकिस्तान के संकल्प को नहीं डिगाएंगे.’

पाकिस्तान पीएम की पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे. दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम भेज दिया गया है.’

About bheldn

Check Also

किसी को भी वीजा या ग्रीन कार्ड पाने का अधिकार नहीं, अगर…’, अमेरिका में वैध निवासियों को भी निर्वासन का खतरा

वॉशिंगटन ट्रंप प्रशासन ने उन विदेशी छात्रों और ग्रीन कार्ड धारकों को स्पष्ट संदेश दिया …