भेल भोपाल।
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के 94 वें बलिदान दिवस (शहीदी दिवस) के अवसर पर बरखेड़ा पठानी चौराहा स्थित भगत सिंह जी की प्रतिमा व हबीबगंज अंडर ब्रिज स्थित सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भेल के श्रमिक नेता दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। दीपक गुप्ता ने कहा की वीर शहीद इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने कहा था कि हम सब एक वीर क्रांतिकारी हैं। हम बेड़ियों में जकड़कर नहीं क्रांति की ज्वाला बनकर शहीद होंगे। अंग्रेज “हमें मार सकते है पर हमारे विचारों को नहीं”। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जेपी गौर, हरिराम प्रकृति, टीआर गहलोत, ओपी शुक्ला, सतीश कनोजिया, उपेंद्र सिंह, सुशील प्रजापति, बीडी शुरकवारे,मनोज सोनी आदि मौजूद थे।