गाड़ी में बैठाकर पुलिस ले जाने लगी संभल जामा मस्जिद सदर को, तो लोगों ने किया प्रदर्शन, काफी दूर तक पीछा किया

संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल में बीते वर्ष 24 नंवबर को हुई हिंसा के मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को एसआईटी टीम ने पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया है। इस दौरान जफर अली को पुलिस जब अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी, तभी अपने आपको अधिवक्ता बताते हुए कुछ लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, नारेबाजी करते हुए उक्त लोगों ने पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए।

दरअसल, शाही जामा मस्जिद के सदर प्रमुख जफर अली को पूछताछ के लिए संभल थाने बुलाया गया था। पूछताछ के बाद एसआईटी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इसके बाद शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को न्यायालय ले जाया जाया गया। जहां उनकी पेशी होगी।

बताते हैं कि एसआईटी ने काफी देर तक उनसे पहले पूछताछ की और फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। संभल हिंसा में शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर अधिवक्ता जफर अली पर भीड़ भड़काने के सबूत मिले हैं। वहीं, पुलिस के अनुसार, जफर अली को ही 19 नवंबर को सर्वें होना है, इसकी जानकारी केवल जफर अली को दी गई थी। इसी दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। जब सर्वें प्रक्रिया शुरू की की गई, तभी हिंसा की शुरुआत हो गई।

संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की टीम दो दिनों के लिए संभल आई थीं। पहले दिन 29 और दूसरे दिन 15 बयान दर्ज किए गए। पूरे मामले में संभल डीएम, एडीएम और एसडीएम के भी बयान दर्ज हुए।संभल हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने 124 आरोपियों के खिलाफ कुल 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें 2750 दंगाइयों को आरोपी बनाया गया था।

फिलहाल रविवार को एसआईटी टीम ने संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के दौरान जैसे ही पुलिस उन्हें कोर्ट ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाकर निकली, तभी कुछ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories