ट्रंप टैरिफ से टेंशन में शेयर बाजार, Sensex 1100 अंक टूटा… ये 10 स्टॉक खुलते ही बिखरे

नई दिल्ली,

शेयर बाजार में मंगलवार को खुलने के साथ ही कोहराम मचा हुआ नजर आया. एक घंटे के कारोबार के दौरान ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा फिसलकर ट्रेड करता दिखा. इस बीच शुरुआती कारोबार में ही Infosys और HCL Tech का शेयर धराशायी नजर आया. बाजार में ये बड़ी गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए जाने से एक दिन पहले देखने को मिली है.

सेंसेक्स-निफ्टी की खराब शुरुआत
शेयर मार्केट में मंगलवार को रेड जोन में कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,414.92 की तुलना में फिसलकर 76,882.58 के स्तर पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें गिरावट और एक घंटे के कारोबार के दौरान ही ये 1000 अंक से ज्यादा टूट गया. सुबह 11 बजे के आस-पास BSE SENSEX 1,112.74 अंक या 1.43% की गिरावट लेकर 76,310 के करीब ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 23,519.35 की तुलना में बुरी तरह टूटकर 23,341.10 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में 281.15 अंकों की तगड़ी गिरावट लेते हुए 23,238.20 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.

इन 10 शेयरों का सबसे बुरा हाल
शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट के बीच सबसे ज्यादा फिसलने वाले 10 शेयरों के बारे में बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Bajaj Finserv Share (3.04%), Infosys Share (3.03%), HDFC Bank Share (2.71%), Bajaj Finance Share (2.52%), HCL Tech Share (2.30%), Axis Bank Share (2.10%) तक टूटकर कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर TCS Share (2%), SunPharma Share (1.80%), Tech Mahindra Share (1.65%) और Titan Share (1.60%) की गिरावट में थे.

मिडकैप और स्मॉलकैप पर एक नजर
अब बात करते हैं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के बारे में, तो Midcap में शामिल PSB Share (18.73%), UCO Bank Share (7.67%), Voltas Share (5.98%), Godrej India Share (5.57%), M&M Finance (4.15%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप शेयरों में Hatsun Share (5.83%), Doms Share (5.52%), Blue Jet Share (5%) तक टूट गया था.

कल से Trump का रेसिप्रोकल टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेसिप्रोकल टैरिफ या पारस्परिक टैरिफ का ऐलान किया है और ये कल यानी 2 अप्रैल से भारत समेत अन्य देशों पर लागू हो सकता है. इस Trump Tariff ने बाजार की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. सोमवार को जब भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में ईद के मौके पर छुट्टी थी, तब एशियाई बाजारों में टैरिफ का डर साफ देखने को मिला था. जापान के निक्केई से लेकर हांगकांग के हैंगसैंग तक क्रैश हो गए थे.

क्या है Reciprocal Tariff?
रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जब एक देश किसी दूसरे देश से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगाता है, तो दूसरा देश भी उसी अनुपात में उस देश के उत्पादों पर टैरिफ लगा देता है. इसे सरल भाषा में ‘जैसे को तैसा’ नीति कहा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत का ही टैरिफ लगाएगा.

About bheldn

Check Also

ट्रंप ने बैठे-बैठाए ये क्‍या कर दिया, दुश्‍मनों को बना दिया दोस्‍त, चीन से भारत को मिले इस ऑफर का मतलब समझ‍िए

नई दिल्‍ली अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनिया का कारोबारी समीकरण सिर …