9 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeराज्यबिखर जाओ, गेट की तरफ मत भागो…पहलगाम हमले में निहत्थे आर्मी ऑफिसर...

बिखर जाओ, गेट की तरफ मत भागो…पहलगाम हमले में निहत्थे आर्मी ऑफिसर ने संभाला मोर्चा, बचाई 35-40 लोगों की जान

Published on

श्रीनगर

M4 असॉल्ट राइफल और AK-47 से लैस आतंकी पहलगाम के बैसरन घाटी को लहूलुहान करने के इरादे से आए थे। 20-25 मिनट तक आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को बेरहमी से गोरी मारी। वहां मौजूद कई लोग खुशकिस्मत रहे, जो किसी तरह गोलियों का शिकार नहीं बने। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलीबारी शुरू होते ही लोग एंट्री गेट की ओर दौड़ने लगे। वहां मौजूद कर्नाटक के आर्मी अधिकारी भी अपने परिवार से साथ घूमने आए थे। हमले के बाद उन्होंने समझदारी से 35-40 लोगों की जान बचा ली। रणनीतिक तौर से उन्हें अंदाजा हो गया कि आतंकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने के लिए एग्जिट पॉइंट को टारगेट कर सकते हैं।

रूह कंपाने वाली है चश्मदीदों की आंखों देखी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई चश्मदीद सामने आए और 22 अप्रैल को कसाई बने आतंकियों के बारे में बताया। इनमें से अधिकतर लोगों ने अपने परिजनों को इस हमले में खोया है। उनकी आंखों देखी रूह कंपाने वाली है। इस हमले में बाल-बाल बचे लोगों ने भी हमले की कहानी बयां की। गोलीबारी के दौरान बैसरन में कुछ ऐसे लोग भी थे, जिनकी सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई। कर्नाटक के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रसन्ना कुमार भट्ट ने एक्स पर अपनी कहानी बताई। उनके आर्मी ऑफिसर भाई ने न सिर्फ परिवार को बचाया, बल्कि 35-40 लोगों के लिए वह ढाल बन गए।

फैमिली के साथ घूमने गए थे आर्मी ऑफिसर
प्रसन्न कुमार भट्ट भी हमले के दौरान अपनी पत्नी, आर्मी ऑफिसर भाई और भाभी के साथ पहलगाम के बैसरन घाटी में थे। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने पहलगाम जाने प्लान कैंसल कर दिया था। फिर अचानक मन बना और 12:30 बजे के पहलगाम पहुंच गए। बैसरन घाटी में टट्टू की सवारी की और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। एक कैफे में चाय और कहवा पीने के बाद वे दोपहर 2 बजे टहलने निकले। प्रसन्ना का परिवार टहलते हुए एंट्री गेट से दूर चला गया था। करीब 20 मिनट बाद अचानक दो गोलियों की आवाज ने माहौल बदल दिया। बच्चे तो पिकनिक में व्यस्त रहे मगर बड़े लोगों को समझ में नहीं आया कि यह क्या हो रहा है? अधिकतर लोगों ने पहली बार AK-47 से चलाई गई गोली की तेज और डरावनी आवाज सुनी थी।

मुसीबत में इमरजेंसी एग्जिट की तलाश की
प्रसन्न कुमार भट्ट और उनका परिवार अन्य पर्यटकों के साथ एंट्री गेट से लगभग 400 मीटर दूर एक मोबाइल टॉयलेट के पीछे छिप गया। प्रसन्न कुमार भट्ट के भाई ने भांप लिया कि गोलियां AK-47 से चल रही हैं और आतंकी हमला हो चुका है। बैसरन में तड़ातड़ गोलियां चल रही थीं। मैदान में भागने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी क्योंकि वह चारों तरफ से घिरा हुआ था। लोग जान बचाने के लिए घाटी से एग्जिट गेट की ओर दौड़ रहे थे। तब आर्मी ऑफिसर अपने रौ में लौटे, उन्होंने एंट्री गेट की ओर दौड़ रहे लोगों को झुंड के बजाय बिखरकर उल्टी दिशा में जाने को कहा। उन्होंने घाटी से बाहर निकलने का इमरर्जेंसी रास्ते की तलाश की।

बाड़ के छेद से परिवार और लोगों को निकाला
भट्ट ने बताया कि सौभाग्य से उन्हें एक नाले के कारण बाड़ में एक छेद मिला। आर्मी ऑफिसर भाई ने परिवार समेत अन्य लोगों को बाड़ से बाहर निकाला। उन्होंने लोगों को उस जगह से दूर भागने के लिए कहा, जहां गोलीबारी हो रही थी। वहां एक ढलान था, पानी की धारा बह रही थी। मिट्टी के ढलान पर दौड़ना बहुत मुश्किल था, लेकिन कई लोग फिसल गए, फिर भी वे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। खराब मोबाइल नेटवर्क के बावजूद, भट्ट के भाई ने पहलगाम में स्थानीय आर्मी यूनिट और श्रीनगर में आर्मी हेडक्वार्टर को हमले के बारे में जानकारी दी। परिवार एक गड्ढे में छिप गया और दोपहर 3 बजे तक गोलियों की आवाज सुनता रहा।

शाम चार बजे सेना ने किया रेस्क्यू
लगभग 40 मिनट बाद हेलीकॉप्टरों की आवाज सुनकर उनकी उम्मीद जगी। शाम 4 बजे तक स्पेशल फोर्सेज के जवानों ने उन्हें ढूंढ लिया और डरे हुए पर्यटकों को पहाड़ी से नीचे ले गए। प्रसन्न ने बताया कि उन्होंने खून से लथपथ लोगों को देखा और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पिछले दो घंटों में क्या हुआ है? गोलियों की आवाज अभी भी हमारे कानों में गूंज रही है और डर अभी भी मेरे पेट को मरोड़ रहा है। बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक आतंकवादी हमला था।

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...