24.3 C
London
Tuesday, August 26, 2025
Homeग्लैमरराखी सावंत को महंगा पड़ा ट्रैफिक जाम करना, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने...

राखी सावंत को महंगा पड़ा ट्रैफिक जाम करना, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया ई-चालान

Published on

एक्ट्रेस राखी सावंत अपने अतरंगी हरकतों की वजह से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। वह कुछ ऐसा कर देती हैं कि लोगों की कई बार हंसी छूट जाती है या फिर वह खुद ही मुसीबत में फंस जाती हैं। जैसा इस बार हुआ। उन्होंने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक दी थी, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। अब जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने उनकी अच्छे से अकल ठिकाने लगा दी। आइए विस्तार से बताते हैं कि क्या हुआ।

दरअसल, राखी सावंत मुंबई में किसी जगह कुछ खरीदने के लिए गाड़ी से उतरी थीं। लेकिन गाड़ी को साइड में पार्क न करके बीच सड़क पर खड़ी करके वह वहां से चली गई थीं। इस वजह से उनकी कार के पीछे लंबा जाम लग गया था। एक्ट्रेस की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। वह जब गाड़ी के पास आती हैं तो कहती हैं, जहां हम खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है, रुक जाओ।

राखी सावंत के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
राखी के इस वीडियो के बाद फैन्स ने उनकी इस करतूत पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। एक यूजर ने लिखा था ये कोई तरीका नहीं हुआ। एक अन्य यूजर ने कहा- ये बहुत गलत है, वह आम लोगों के ट्रैफिक को इस तरह डिस्टर्ब नहीं कर सकती हैं, मुंबई पुलिस को इस मामले में ऐक्शन लेना चाहिए।

राखी सावंत की वजह से आया लोगों को गुस्सा
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि उनकी गाड़ी के पीछे ऑटो समेत तमाम गाड़ियों का हुजुम लगा हुआ था। सभी पीछे खड़े लोग हॉर्न बजा रहे थे। उनको अपनी गाड़ी हटाने के लिए कह रहे थे। लेकिन राखी अपनी मस्ती में मगन थीं। अब पुलिस ने अंधेरी वेस्ट में ट्रैफिक फ्लोक में बाधा डालने के लिए राखी की कार का ई-चालान कर दिया है।

पुलिस ने लिया राखी सावंत पर एक्शन
अंधेरी लोखंडवाला ओशीवारा सिटिजन्स एसोसिएशन्स ने जब ट्विटर पर राखी का ये वीडियो शेयर किया तो मुंबई पुलिस ने इस मामले में रिस्पॉन्ड किया। ओशीवारा ट्रैफिक डिवीजन के सीनियर इन्सपेक्टर दिलीप भोसले ने कहा, ‘हमने ट्रैफिक में बाधा डालने के लिए गाड़ी के खिलाफ चालान जारी कर दिया है।’ बता दें कि मुंबई में ऐसा करने पर 500 रुपये जुर्माने के तौर पर भरने पड़ते हैं।

Latest articles

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

भोजपाल गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक होगी आराधना

भगवान गणेश की वंदन और पूजन के साथ शुरू हुआ गरबा प्रशिक्षण, पहले ही...

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

More like this