15.7 C
London
Tuesday, August 26, 2025
Homeग्लैमरसैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर, फिल्म 'मासूम सवाल' के पोस्टर...

सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर, फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर विवाद

Published on

पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग चुके हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम फिल्म ‘मासूम सवाल’ का जुड़ गया है। फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर फिल्म के कलाकारों के साथ ही भगवान कृष्ण की तस्वीर नजर आ रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था।

‘आहत करने का कोई इरादा नहीं’
फिल्म में एक वकील का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ‘पहली बात, मुझे इस विवाद के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा कुछ है तो मैं कहना चाहती हूं कि मेकर्स का किसी की भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं रहा होगा। फिल्म का मकसद केवल समाज की दकियानूसी सोच को तोड़ना है। आज की पीढ़ी में अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है जो महिलाओं पर जबरन लादा जाता है।’

‘महिलाओं की माहवारी पर आधारित है फिल्म’
फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने कहा कि कई बार चीजों को देखने का हमारा रवैया गलत होता है, इसी के कारण गलतफहमी पैदा होती है। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी फिल्म महिलाओं की माहवारी पर आधारित है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि इसमें सैनिटरी पैड दिखाया जाए। पैड पर कृष्णा नहीं हैं। हमें इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सपोर्ट भी नहीं मिल रहा है।’

‘कौन हैं कलाकार’
फिल्म Masoom Sawaal में एकावली खन्ना के अलावा नितांशी गोयल, शिशिर शर्मा, मधु सचदेव, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest articles

दादाजी धाम मंदिर में मनेगी हरितालिका तीज

भेल भोपाल।दादाजी धाम मंदिर में मनेगी हरितालिका तीज,राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर...

राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

भेल भोपाल।राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल...

माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन

भेल भोपाल।माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएचईएल भोपाल...

मंत्री कृष्णा गौर से मिले निर्वाचित अध्यक्ष

भेल भोपाल।मंत्री कृष्णा गौर से मिले निर्वाचित अध्यक्ष,नार्मदीय ब्राह्मण समाज भोपाल के निर्वाचित इकाई...

More like this