10.7 C
London
Monday, October 27, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयअमेरिका में 5 विदेशी में से 1 भारतीय छात्र, चीनियों को हिंदुस्‍तानियों...

अमेरिका में 5 विदेशी में से 1 भारतीय छात्र, चीनियों को हिंदुस्‍तानियों से टक्‍कर, 80% बढ़े विदेशी छात्र

Published on

वॉशिंगटन

अमेरिका में पढ़ाई के मामले में पिछले एक दशक में भारतीय छात्रों ने बहुत लंबी छलांग लगाई। भारतीय छात्रों की संख्‍या अमेरिका में दोगुनी से ज्‍यादा हो गई है। ओपेन डोर्स रिपोर्ट 2022 के मुताबिक अमेरिका में कुल विदेशी छात्रों की संख्‍या में भारतीयों का प्रतिशत 11.8 से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है। भारतीय छात्र जिस दर से अमेरिका जा रहे हैं, उससे यह अनुमान है कि आने वाले साल में वे चीन के छात्रों को पीछे छोड़ देंगे। जून से अगस्‍त के बीच में 82 हजार वीजा जारी किए गए हैं जो सभी देशों में सबसे ज्‍यादा है।

कोरोना काल के बाद अमेरिका में साल 2021-22 में अब अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों की संख्‍या में 80 फीसदी की वृद्धि हुई है। विदेशी छात्रों की संख्‍या अब 2.68 लाख तक पहुंच गई है। भारतीय छात्रों के बढ़ने की दर करीब 19 प्रतिशत बढ़ी है। अमेरिका में अब 1.99 लाख भारतीय छात्र हो गए हैं। अमेरिका में अब चीन के बाद भारतीय छात्रों की तादाद सबसे ज्‍यादा हो गई है। भारत के छात्रों की संख्‍या जहां बढ़ रही है, वहीं चीन के छात्रों की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है।

चीन और भारत के स्‍टूडेंट अमेरिका में अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों का 52 प्रतिशत
अमेरिका में उच्‍च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की संख्‍या 9.14 लाख से बढ़कर 9.48 लाख तक पहुंच गई है। अमेरिकी दूतावास के मुताबिक छात्रों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी केवल भारत से नहीं हो रही है। उसने कहा कि यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका अभी भी शीर्ष ठ‍िकाना बना हुआ है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि अमेरिका छात्रों को भविष्‍य के अवसर लगातार मुहैया करा रहा है।

साल 2021-22 के बीच में चीन और भारत के स्‍टूडेंट अमेरिका में पढ़ाई कर रहे कुल अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों का 52 प्रतिशत हैं। अमेरिका में 2020-21 में जहां 1,67,582 भारतीय पढ़ाई कर रहे थे, वहीं साल 2021-22 में 1,99,182 स्‍टूडेंट शिक्षा हासिल करने पहुंचे हैं। इन आंकड़ों से यह भी साफ हो गया है कि भारत के छात्रों की कोरोना महामारी के दौरान आई गिरावट अब खत्‍म हो गई है।

Latest articles

बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित छठ पूजा का आयोजन

भोपाल। महापर्व छठ पूजा का पावन उत्सव बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा सरस्वती देवी मंदिर...

छठ पूजा महोत्सव पर गुंजेगें पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत

भेल भोपाल ।सालों से भोजपुरी समाज को एकता के सूत्र में बांधे हुये डॉ....

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’

भोपाल ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के...

एम्स भोपाल में ब्रेन डेड मरीज से हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट

भोपालअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में रविवार एक ब्रेन डेड मरीज के हार्ट...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...