4.5 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराजनीतिस्वाति मालीवाल मामले पर क्या है कन्हैया कुमार की राय? बोले- राजनीति...

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या है कन्हैया कुमार की राय? बोले- राजनीति में शुचिता जरूरी

Published on

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के बीच स्वाति मालीवाल मामले ने आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। स्वाती मालीवाल मामले पर अलग-अलग बयानों की वजह से आम आदमी पार्टी सवालों के घेरे में है। मालीवाल के आरोपों के तुरंत बाद पहले जहां संजय सिंह ने बिभव कुमार के खिलाफ बयान दिया था लेकिन बाद में आतिशी व अन्य आप नेता केजरीवाल के पीए के पक्ष में आ गए।

कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने स्वाति मालीवाल मामले पर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। द लल्लनटॉप ने अपने एक इंटरव्यू में जब स्वाति मालीवाल को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कन्हैया कुमार से सवाल किया तो वो भी इस मामले से कन्नी काटते नजर आए।

कन्हैया कुमार ने इस मामले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव प्रचार में व्यस्ता की वजह से वो इस घटनाक्रम को फॉलो नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में ईमानदारी और सुचिता बहुत जरूरी है।

स्वाति मालीवाल मामले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं चुनाव में इन दिनों व्यस्त हूं… मैं बिलकुल देश में जो घटनाएं हो रही हैं, उन्हें फॉलो नहीं कर पा रहा हूं। मुझसे लोगों ने प्रज्वल रेवन्ना पर भी सवाल किया लेकिन मुझे नहीं पता। आप पिछले एक महीने का भाषण देखेंगे तो पाएंगे कि हमने कहीं भी प्रज्वल रेवन्ना का नाम नहीं लिया..”

उन्होंने आगे कहा, “क्या होता है कि जब आप कम व्यस्त हों तो आप चीजों को फॉलो करते हैं। मैं किसी सवाल से बचता नहीं हूं लेकिन ये भी है कि जब मुझे नहीं मालूम हो तो मैं कहता हूं कि नहीं मालूम। झूठ बोलने से अच्छा है, कह देना- नहीं मालूम। मैंने वास्तव में फॉलो नहीं किया है कि क्या घटनाक्रम हो रहे हैं।”

‘राजनीति में शुचिता जरूरी’
कन्हैया कुमार ने आगे कहा, “एक बात मैं आपको कह देता हूं… राजनीति में ईमानदारी और शुचिता बहुत जरूरी चीज है। अगर मैं भी गलत कर रहा हूं तो मुझे हाथ जोड़ करके गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है…गठबंधन के जो हमारे साथी हैं, उसमें भी जो अगर बुनियादी मूल्य के विरोध में कोई चीज होगी तो उसके खिलाफ बोलने में हम लोग हिचकेंगे नहीं। लेकिन मुझे बिलकुल सच में मालूम नहीं है कि क्या घटनाक्रम है।”

Latest articles

भोपाल एम्स में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल ।भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लगातार सामने आ रही अव्यवस्थाओं...

बीएचईएल भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में एक सादे  कार्यक्रम का आयोजन...

बीएचईएल विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह अभ्युदय–2025 का भव्य आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलानी के खेल प्रांगण में वार्षिक खेलकूद...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...