14.2 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराष्ट्रीयसावन शुरू होते ही ट्रेनों में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, GRP और...

सावन शुरू होते ही ट्रेनों में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, GRP और RPF ने संभाला मोर्चा!

Published on

चंदौली,

आज यानी 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और आज सावन का पहला सोमवार भी है. ऐसे में एक तरफ जहां लोग शिवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम का जलाभिषेक करने के लिए ट्रेनों में सवार होकर कांवड़ियों का जत्था भी देवघर की तरफ रवाना हुआ. ऐसे में ट्रेनों में कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ शुरू हो गई. ट्रेनों और स्टेशन पर कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. डीडीयू जंक्शन पर कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी और RPF की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों की ट्रेन में चढ़ने में मदद की. इसके साथ ही पुलिस टीम कांवड़ियों और सामान्य यात्रियों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील करती दिखी.

Trulli

लाखों भक्त हर साल करते हैं बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
सावन के महीने में हर साल की तरह इस बार भी हजारों की तादाद में कांवड़ियों का डीडीयू जंक्शन पहुंचना शुरू हो गया है और यह शिव भक्ति कांवड़ियों ट्रेनों में सवार होकर देवघर की तरफ कूच कर रहे हैं. गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर तमाम ट्रेनें झारखंड देवघर की तरफ जाती हैं. बाबा बैद्यनाथ धाम का सबसे नजदीकी स्टेशन जसीडीह है. यह शिव भक्त कांवड़िये दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेनों में सवार होते हैं और जसीडीह तक जाते हैं और वहां से बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर पहुंचते हैं.

जीआरपी और आरपीएफ ने संभाला मोर्चा
बिहार झारखंड और बंगाल की तरफ से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी आने वालों की भी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर होती है. लिहाजा पूरे सावन भर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कांवड़ियों की भीड़ जमा रहती है. देवघर जाने के लिये इस जंक्शन से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान तक के कांवरिया ट्रेन पकड़ते हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ शुरू हो जाती है और इसी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.

जीआरपी और आरपीएफ ने यहां पर एक संयुक्त टीम बनाई है. जो कांवड़ियों की भीड़ को कंट्रोल करने के साथ-साथ उनको ट्रेन में बैठने में भी मदद कर रही है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम एसी कोच में सवार हो चुके कांवड़ियों को उतार कर सामान्य कोचो में भी बैठने का निर्देश दे रही है. ताकि सामान्य यात्रियों को सुविधा न हो. इसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान कांवड़ियों के साथ-साथ सामान्य यात्रियों से सुरक्षित तरीके से यात्रा करने के लिए लाउड हेलर से लगातार अनाउंसमेंट भी कर रहे हैं.

ट्रेनों में लगाई गई स्पेशल ड्यूटी
इंस्पेक्टर जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू बहुत ही महत्वपूर्ण जंक्शन है. यहां पर देवघर और काशी विश्वनाथ दोनों ज्योतिर्लिंगों की तरफ जाने वाले कांवड़ियां आते हैं. इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जीआरपी की संयुक्त टीम बनाई गई है. जो खास तौर पर बैजनाथ धाम और काशी विश्वनाथ जाने वाली ट्रेनें हैं उसमें विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है और चेकिंग की जा रही है. साथ ही साथ यात्रियों को समुचित स्थान पर बैठाया जा रहा है.एसी कोच में जो यह लोग चले जा रहे हैं उनको उतार कर स्लीपर और जनरल डिब्बे में बैठाया जा रहा है. बैजनाथ धाम जाने के लिए यहां उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी लोग आते हैं.

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

15 नवंबर से टोल प्लाजा पर बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने टोल...

Delhi Blast Case: संदिग्धों के पास थी एक और कार, पुलिस की 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट!

दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Delhi Blast Case) मामले की जाँच में एक बड़ा खुलासा...