12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरबाल-बाल बचे गोव‍िंदा, रिवाल्वर में लोड थीं 6 गोल‍ियां, 1 हुई मिसफायर,...

बाल-बाल बचे गोव‍िंदा, रिवाल्वर में लोड थीं 6 गोल‍ियां, 1 हुई मिसफायर, जानिए गोविंदा को कैसे लगी गोली?

Published on

हिंदी फिल्म लवर्स के दिलों की धड़कन, एक्टर और पॉलिटिशियन गोविंदा से जुड़ी एक खबर ने मंगलवार सुबह लोगों को शॉक्ड कर दिया. गोविंदा के साथ एक हादसा हुआ और उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से चली गोली उन्हें लग गई. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बड़ी राहत की खबर ये है कि गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है और अब वो खतरे से बाहर हैं. आइए बताते हैं पूरा घटनाक्रम:

बच गई गोविंदा की जान…
गोविंदा ने बताया कि घटना के वक्त गोविंदा के साथ एक बॉडी गार्ड घर पर मौजूद था, जिसे मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन ब्रांच ने मुहैया करवाया था. जख्मी हालत में गोविंदा को पुलिस बॉडीगार्ड ने अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी. पुलिस जांच के मुताबिक, रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोडेड थी जिसमें से एक गोली मिस फायर हुई. पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर का मिलाया है, जिससे पता चला कि लाइसेंस वैलिड है. रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी लेकिन काफी पुरानी थी. गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. जांच में सामने आया कि रिवॉल्वर के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ भी था.

कोलकाता जाने वाले थे गोविंदा
जानकारी के अनुसार गोविंदा को मंगलवार सुबह कोलकाता के लिए निकलना था. वो घर पर अपना सामन वगैरह पैक कर रहे थे और जाने की तैयारियों में लगे थे. गोविंदा के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे उन्होंने केस में रखा और उसे अलमारी में रखने लगे. अलमारी में रखने से पहले उनके हाथ से रिवॉल्वर छूट गया और मिसफायर हो गया. ये बात सुबह 4 बजकर 45 मिनट की है.

गोविंदा को लगी खुद के रिवॉल्वर से गोली
मिसफायर से चली गोली गोविंदा के पैर में जाकर लगी और वो घायल हो गए. गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि उन्होंने खुद ही गोली लगने की जानकारी उन्हें दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोविंदा को इस हादसे के तुरंत बाद उनके घर के पास क्रिटिकेयर हॉस्पिटल ले जाया गया. गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है और उन्हें ICU में रखा गया है. फिलहाल गोविंदा की हालत स्थिर बताई जा रही है.

कोलकाता में थीं गोविंदा की पत्नी
जिस वक्त गोविंदा के साथ ये हादसा हुआ, तब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में ही थीं. गोविंदा के ट्रीटमेंट के दौरान उनकी बेटी टीना हॉस्पिटल में उनके साथ थीं. घटना की जानकारी मिलते ही सुनीता भी कोलकाता से मुंबई के लिए निकल गईं. उनके करीब 12 बजे तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.

गोविंदा ने खुद दिया हेल्थ अपडेट
हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के बाद गोविंदा ने खुद अपने फैन्स के लिए अपडेट शेयर किया. हॉस्पिटल से ही ऑडियो मैसेज शेयर करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं.’ अपने फैन्स का भी आभार जताते हुए गोविंदा ने आगे कहा, ‘आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का.’

48 घंटे में डिस्चार्ज हो जाएंगे गोविंदा
शिवसेना नेता दीपक सावंत भी हॉस्पिटल में गोविंदा को देखने पहुंचे. हॉस्पिटल से बाहर निकलकर उन्होंने बताया, ‘मैं उनके सभी फैन्स को कहना चाहता हूं. गोविंदा जी एकदम ठीक हैं. कुछ भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. ये एक्सीडेंटल इंजरी है और 48 घंटे में उन्हें डिस्चार्ज मिलेगा. डॉक्टर लोगों ने अपना काम अच्छे से किया है.’

गोविंदा 90s के दौर में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे. उन्होंने ‘दूल्हे राजा’, ‘हीरो नंबर 1’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. अपनी यादगार कॉमेडी और डांस के लिए पॉपुलर गोविंदा ने इसी साल पॉलिटिक्स में दोबारा एंट्री ली थी. मार्च में गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी जॉइन की थी.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this