भेल झॉंसी के नवनियुक्त इकाई प्रमुख महाप्रबंधक रिज़वान फैसल सिद्दीकी ने पदभार ग्रहण किया, विनय निगम को विदाई

झॉंसी।

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी बीएचईएल झांसी के नवनियुक्त इकाई प्रमुख महाप्रबंधक रिज़वान फैसल सिद्दीकी द्वारा विधिवत कार्यभार ग्रहण किया गया । रिज़वान फैसल सिद्दीकी ने भोपाल से स्थानांतरित होकर 10 जनवरी 2025 को झांसी में महाप्रबंधक परिचालन के रूप में ज्वाइन किया था तथा 24 जनवरी 2025 को पूर्व इकाई प्रमुख विनय निगम के सेवानिवृति उपरांत बीएचईएल झांसी के इकाई प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया।

एमएसीटी (वर्तमान में मेंनिट) कॉलेज भोपाल से मैकेनिकल इंजी. में स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री धारक श्री सिदृदीकी ने वर्ष 1989 में बीएचईएल झांसी में अभियंता प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवाएं प्रारम्भ कीं तत्पश्चात भोपाल इकाई में स्थानांतरित हो गये।

परिवहन कर्षण, भारी उपकरणों के अनुरक्षण एवं डिजाइन के क्षेत्र में सिद्धहस्त श्री सिदृदीकी को बीएचईएल की भोपाल एवं झांसी इकाइयों में अपनी 36 वर्षों से अधिक की सेवा अवधि में यांत्रिक तकनीक, भारी मशीन अनुरक्षण, अभिकल्प, योजना सहित विभिन्न प्रकायों का वृहद व्यवसायिक अनुभव है। बीएचईएल भोपाल में आपने कार्य अभियंत्रण एवं फ़ीडर विभाग का कुशलतापूर्वक संचालन कर प्लांट के संचालन में विशेष योगदान कर अपने कुशल प्रबंधन एवं नेतृत्व की छाप छोड़ी है ।

उन्हें तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रम मंत्रालय द्वारा वर्ष 1999 में विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था। भेल के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे सेवानिवृत हो रहे विनय निगम को सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई और श्री सिदृदीकी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भेल के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों ने नवागन्तुक इकाई प्रमुख को शुभकामनाएं देकर उनके नेतृत्व में कम्पनी के विकास में सतत सहयोग का आश्वासन दिया।

About bheldn

Check Also

बजट में श्रमिक वर्ग को कोई लाभ नहीं मिला—गुप्ता

भेल भोपाल। श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा है कि पेश हुए बजट में श्रमिक …