8.6 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयबांग्‍लादेश के साथ मिलकर म्‍यांमार में क्‍या करने जा रहा अमेरिका, एक्शन...

बांग्‍लादेश के साथ मिलकर म्‍यांमार में क्‍या करने जा रहा अमेरिका, एक्शन में ट्रंप के तीन सीनियर अधिकारी

Published on

वॉशिंगटन:

अमेरिका के तीन वरिष्ठ अधिकारी 14 अप्रैल को ढाका पहुंचने वाले हैं। ये तीनों अधिकारी अमेरिकी विदेश विभाग से जुड़े हैं। इनकी यात्रा का मकसद म्यांमार में अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों को पूरा करना है। म्यांमार गृह युद्ध की आग में जल रहा है और देश पर सैन्य जुंटा का शासन है, जिसका नियंत्रण मिन आंग ह्लाइंग के हाथों में है। ह्लाइंग को चीन का करीबी माना जाता है। इस कारण वर्तमान समय में म्यांमार में चीनी प्रभुत्व काफी बढ़ गया है। दूसरी ओर म्यांमार के राखीन प्रांत में विद्रोही गुटों का नियंत्रण बढ़ता जा रहा है। म्यांमार की अराकान आर्मी इस इलाके की तीन प्रमुख टाउनशिपों पर नियंत्रण करने के लिए एक अभियान चलाने के लिए भी तैयार है।

बांग्लादेश जा रहे ये तीन अमेरिकी अधिकारी
नॉर्थईस्ट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि नेपीडॉ में अमेरिकी प्रभारी सुसान स्टीवेन्सन पहले से ही ढाका में हैं। उनके साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए उप सहायक सचिव निकोल एन चुलिक और पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के लिए उप सहायक सचिव एंड्रयू आर हेरुप 14 अप्रैल को ढाका पहुंचेंगे। सूत्रों ने कहा कि विदेश विभाग के तीन प्रमुख अधिकारी एक सप्ताह के लिए बांग्लादेश की राजधानी में रहेंगे।

मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख से करेंगे मुलाकात
उन्होंने कहा कि वे अंतरिम प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख जनरल वकर-उज़-ज़मान सहित प्रमुख बांग्लादेशी सार्वजनिक अधिकारियों से मिलेंगे, जो 12 अप्रैल को रूस की अपनी मौजूदा यात्रा से स्वदेश लौटेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का उद्देश्य वास्तव में राजनीतिक प्रकृति का है और यह म्यांमार पर लक्षित है। अमेरिकी अधिकारियों की इस यात्रा का बांग्लादेश के हालात से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है।

अमेरिकी विदेश विभाग की सीनियर अधिकारी हैं सुसान स्टीवेन्सन
म्यांमार में अमेरिकी दूतावास की प्रभारी स्टीवेन्सन ने पहले इंटेलिजेंस एंड रिसर्च ब्यूरो (2021-2023) में प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी, इक्वेटोरियल गिनी गणराज्य में राजदूत (2019-2021) और पब्लिक अफेयर्स ब्यूरो (2016-2019) में प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया है, जिसमें जनवरी 2017 से फरवरी 2018 तक कार्यवाहक सहायक सचिव के रूप में कार्य करना शामिल है। इसके अलावा वह बीजिंग, हांगकांग, मैक्सिको सिटी और बैंकॉक में कार्यभार संभालने के बाद थाईलैंड के चियांग माई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत के पद पर भी रही हैं।

हाल में ही वरिष्ठ अमेरिकी जनरल ने किया था बांग्लादेश का दौरा
वहीं पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के लिए उप सहायक सचिव एंड्रयू आर हेरुप सितंबर 2024 में पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो में डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी (डीएएस) बने। उन्होंने पहले मई से अगस्त 2024 तक नोम पेन्ह, कंबोडिया में अंतरिम प्रभारी के रूप में कार्य किया। उनके अन्य विदेशी कार्यभारों में थाईलैंड, युगांडा, वियतनाम और मलेशिया शामिल हैं। तीन विदेश विभाग के अधिकारियों की यात्रा से पहले अमेरिकी सेना के प्रशांत उप कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जोएल वॉवेल की यात्रा हुई थी, जिन्होंने ढाका में अपने दो दिवसीय (24 और 25 मार्च) प्रवास के दौरान जनरल ज़मान और बांग्लादेश के सैन्य संचालन महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल अलीमुल अमीन से मुलाकात की थी।

Latest articles

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...