भोपाल
नवाबी दौर से दुकान लग रही हैं सर्राफा चौक बाजार में राखी की दुकानें — रक्षाबंधन के अवसर पर बाजारों में रोनक भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बाजारों की रौनक बढ़ चुकी है। सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बाजार में राखी रुमाल की खरीदारी कर रही हैं। राजधानी भोपाल कि अगर बात की जाए तो सराफा बाजार में विगत 60 से 70 वर्षों से लगातार राखी के व्यवसाय करने वाले प्रदीप पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों के द्वारा सस्ते और कम दामों में रुमाल और राखी का व्यवसाय किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: सुबह खाली पेट पिएं सौंफ का पानी, पाचन और त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजारों में जगह-जगह राखी की दुकानें सजी हुई है। उच्च क्वालिटी और सस्ते दामों में यहां पर दुकानदार व्यवसाय करते हैं राजधानी भोपाल का सबसे व्यस्ततम और सबसे बड़ा बाजार माना जाता है दूध रस से ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के नागरिक यहां पर आकर खरीदारी करते हैं इस पागल त्यौहार को देखते हुए पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था विचार प्रबंध किए गए हैं महिलाओं द्वारा लगातार विगत 8 दिन से खरीददारी चल रही है जो की जन्माष्टमी तक राखी ,रुमाल और नारियल की दुकानें यहां लगी रहेंगी।