ICC : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कहर बरपाया और पाँच विकेट झटके. हालांकि, अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान बुमराह एक ऐसे विवाद में घिर गए हैं, जिस पर अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की गाज गिर सकती है.
गेंदबाज़ी के दौरान, बुमराह ने कथित तौर पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की हाइट का मज़ाक उड़ाया और उन्हें ‘बौना’ (Dwarf) कहकर संबोधित किया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, बुमराह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है.
1. बुमराह ने बावुमा पर क्या टिप्पणी की?

बुमराह की यह टिप्पणी उस समय आई जब वह बावुमा को गेंदबाज़ी कर रहे थे.
- टिप्पणी: रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह ने बावुमा की छोटी हाइट का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें “बौना” कहा.
- वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बुमराह की टिप्पणी साफ़ सुनाई दे रही है.
2. ICC क्यों ले सकती है कार्रवाई?
यह सवाल उठ रहा है कि क्या ICC बुमराह के ख़िलाफ़ कोई एक्शन लेगी.
- बॉडी शेमिंग: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बौना’ जैसे शब्द का इस्तेमाल बॉडी शेमिंग (Body Shaming) की श्रेणी में आता है.
- ICC नियम: ICC के नियमों के तहत, खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की अपमानजनक या अनुचित टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है. अगर यह बॉडी शेमिंग के दायरे में आता है, तो बुमराह पर मैच फीस का जुर्माना या मैच बैन तक लग सकता है.
3. मैच का पहला दिन: बुमराह का जलवा
विवाद से इतर, जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया.
- 5 विकेट हॉल: बुमराह ने पहले दिन पाँच विकेट झटककर अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी.
- दक्षिण अफ्रीका का स्कोर: पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 ओवर में केवल 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
- भारत की स्थिति: पहले दिन का खेल समाप्त होने तक, भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे.

