ख़ूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) अमेरिका से प्रत्यर्पित (Extradited) करके भारत ले आई है. NIA ने अनमोल को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया है और सीधे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा है.
अनमोल बिश्नोई 2022 से फ़रार चल रहा था और उस पर अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी सिंडिकेट (Terrorist Syndicate) में शामिल होने का आरोप है.
अमेरिका से प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद NIA ने गिरफ़्तार किया है.
- फरार: वह 2022 से ही फ़रार चल रहा था.
- सिंडिकेट में भूमिका: अनमोल को लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया 19वाँ आरोपी है.
- आतंकी कृत्यों में सहयोग: जाँच से पता चला है कि अनमोल ने 2020 से 2023 के दौरान आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को देश में विभिन्न आतंकी कृत्यों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से सहायता की थी.
कोर्ट में होगी पेशी और हिरासत की माँग
NIA अनमोल बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट लेकर जा रही है, जहाँ उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी.
- चार्जशीट: NIA ने मार्च 2023 में अनमोल के ख़िलाफ़ चार्जशीट (आरोप पत्र) भी दाख़िल की थी.
अनमोल बिश्नोई पर लगे प्रमुख आरोप
अनमोल बिश्नोई पर कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है, जिससे उसकी तलाश चार राज्यों की पुलिस को थी.
- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई के बांद्रा इलाक़े में NCP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साज़िश में भी अनमोल पर आरोप है.
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साज़िश में भी अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल है.
- सलमान खान के घर पर हमला: अभिनेता सलमान खान के घर पर हमले की साज़िश रचने का आरोप भी अनमोल बिश्नोई पर लगा है.
यह भी पढ़िए: मध्यप्रदेश सरकार अनाथ बच्चों को देगी हर माह 4,000 रुपए, कैबिनेट बैठक में हुआ बड़ा फैसला
कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जो वर्तमान में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है.
- आतंकी सिंडिकेट: लॉरेंस बिश्नोई का यह सिंडिकेट आतंक और अपराध का एक नेटवर्क चलाता है, जिसके निशाने पर कई हस्तियाँ रही हैं.
