AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज़ के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो पहले कभी नहीं हुआ था. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महज़ दो दिन के भीतर 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. एशेज के इतिहास में यह पहली बार है जब कंगारू टीम ने कोई टेस्ट मैच केवल दो दिन में जीत लिया है.
ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बल्ले से कोहराम मचाया और एक विस्फोटक शतक जड़ा, जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया. हेड की 83 गेंदों में 123 रनों की यादगार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ट्रेविस हेड का तूफ़ानी शतक
ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाज़ी से इस लक्ष्य को आसान बना दिया.
- आक्रामक बल्लेबाज़ी: हेड ने महज़ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक के बाद वह और भी आक्रामक हो गए और सिर्फ़ 69 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया.
- आँकड़े: 83 गेंदों की अपनी पारी में हेड ने 16 चौके और 4 आसमानी छक्के लगाए. उनके सामने इंग्लैंड का गेंदबाज़ी आक्रमण मज़ाक लग रहा था.
- साझेदारी: हेड ने जैक वेदरल्ड के साथ पहले विकेट के लिए 75 रनों की तेज़ साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया की दो दिन में जीत
कंगारू टीम ने इस जीत के साथ एशेज इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.
- रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिर्फ दो दिन में 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
- लाबुशेन का योगदान: तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भी 49 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत सुनिश्चित की.
स्टार्क और बोलैंड का गेंद से कहर
जहां ट्रेविस हेड ने बल्ले से आतंक मचाया, वहीं गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड छाए रहे.
- स्टार्क का प्रदर्शन: मिचेल स्टार्क ने पूरे मैच में कुल 10 विकेट लिए, और वह 35 साल में एशेज टेस्ट में यह कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बन गए हैं.
- बोलैंड का साथ: स्टार्क को दूसरी पारी में बोलैंड का अच्छा समर्थन मिला.
4. इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी हुई ध्वस्त
एक समय इंग्लैंड की टीम 65 रन पर 1 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन उसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
- गिरावट: बोलैंड और स्टार्क ने मिलकर 7 विकेट झटके, और दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 164 रन पर ऑल आउट हो गई.
- सर्वोच्च स्कोर: इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन गस एटकिंसन (37 रन) ने बनाए, जबकि ओली पोप ने 33 रन का योगदान दिया.
