टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उस गंभीर चोट का खुलासा किया है जो उन्हें कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ भारत की पहली पारी के दौरान लगी थी। ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी करते समय गिल ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें गर्दन में तेज़ दर्द महसूस हुआ और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इस चोट के कारण गिल दूसरा टेस्ट और गुवाहाटी में हुई वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे। अब वह T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं।
गर्दन की डिस्क में हो गया था ‘बल्ज’
अपनी चोट और वापसी पर बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया, “मैं अब पूरी तरह से ठीक हूँ। मेरे शरीर में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (NCA) में कुछ समय बिताया और मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार महसूस कर रहा हूँ।” उन्होंने चोट की गंभीरता बताते हुए कहा, “मेरी गर्दन की डिस्क में हल्का ‘बल्ज’ (Bulge) हो गया था, जो नसों को दबा रहा था। मैच खेलने के दौरान गर्दन में खिंचाव आया और डिस्क में आई सूजन ने नसों को कंप्रेस कर दिया।”
अस्पताल में बिताना पड़ा था वक्त
शुभमन गिल ने बताया कि चोट लगने के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल जाना पड़ा था। हालाँकि, उपचार के बाद वह जल्दी ठीक हो गए। चोट के कारण उन्हें बेंच पर बैठकर टीम इंडिया की हार देखनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भारत को 0-2 से करारी शिकस्त मिली थी, जो पिछली बार न्यूजीलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद घर में भारत की लगातार दूसरी क्लीन स्वीप हार थी।
हार उम्मीदों के ख़िलाफ़ थी
टेस्ट सीरीज़ की हार पर गिल ने कहा कि यह उनके उम्मीदों के ख़िलाफ़ थी। उन्होंने कहा, “जाहिर है, अपनी टीम को टेस्ट मैच में हारते देखना हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि हमने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, और उम्मीद है कि हम T20 में भी शानदार खेल दिखाएंगे।”
T20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू
गिल ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अब हमारे पास वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कुछ अंतिम T20 मैच बचे हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम लय और ताल (Momentum and Rhythm) हासिल कर सकते हैं और उस तरह से खेल सकते हैं जैसा हम वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं।”
सही कॉम्बिनेशन तलाशना होगा ज़रूरी
गिल ने ग्राउंड कंडीशंस पर बात करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप में जाने से पहले गति हासिल करना किसी भी टीम के लिए ज़रूरी है। साथ ही, वर्ल्ड कप में जिन अलग-अलग पिचों का सामना करना पड़ सकता है, उनके लिए सही कॉम्बिनेशन खोजना महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि उन्हें ओस वाली या कम ओस वाली पिचों के लिए सही टीम संयोजन ढूंढना होगा।
