भेल ।
भेल भोपाल ईकाई में 11 अफसरों का अंतर विभागीय स्थानांतरण किया गया है । इनमें सीएमएस विभाग में कार्यरत अपर महाप्रबंध अशोक मल्ल को टीआरएस विभाग भेजा गया है वह अपर महाप्रबंधक एवं विभाग के एचओडी को रिर्पोट करेंगे । इसी तरह वरिष्ठ प्रबंध वेद प्रकाश मीणा एलजीएक्स, वरिष्ठ अभियंता मुसाफिर कुशवाह एससीआर, वरिष्ठ अभियंता रजनीकांत चौबे एलजीएक्स, अभियंता मोहम्मद रसीद सीआरएक्स,अभियंता गणेश कुमार एलजीएक्स,अपर अभियंता संजय कुमार मौर्य को एलजीएक्स विभाग भेजा गया है इसी तरह अपर महाप्रबंधक जगदीश तनवानी को एलजीएक्स भेजा गया है । वहीं अपर महाप्रबंधक अमूल्य देवता,अपर महाप्रबंधक दुर्गेश श्रीवास्तव और वरिष्ठ उप महाप्रबंध दीपक कुमार वर्मा को कार्य विभाजन के साथ रिर्पोटिंग में भी बदलाव किया गया है ।
Read Also: वाह भेल दो ट्रक सीमेंट बन गई पत्थर
