भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। 1 जनवरी तक चलने वाले मेले में रोजाना शहर के साथ ही आसपास क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंच रहे हैं। मेला के सांस्कृतिक मंच पर रविवार को भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। स्वाति ने राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी से अपनी भजनों की शुरुआत की। इसके बाद नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, कब आयोगे रघुकुल नंदन भीलन की झोपडिय़ा, रामजी से पूछे जनकपुर की नारी, मिथिला का कण कण खिला के साथ ही भोजपुरी गीतों और भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी।
बिहार के छपरा (सारण) जिले के माला गांव की रहने वाली स्वाति मिश्रा को उनके भजन “राम आएंगे” से असली पहचान मिली। यह भजन सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। स्वाति मिश्रा के भजन सुनने शाम से ही बड़ी संख्या में लोग मंच के सामने जमा हो गए थे। उनके मंच पर आते ही लोग राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे जैसी भजनों की डिमांड की। इस दौरान भोजपुरी समाज के बड़ी संख्या में लोग स्वाति मिश्रा से मिलने और उनके भजन सुनने पहुुंचे।
रविवार शाम 7.30 बजे मुख्य अतिथि महापौर मालती राय, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संजोयक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नगर सहित मेला टीम ने गणेश वंदना और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंचे। मेले में पत्रिका मुख्य मीडिया पार्टनर है।
11 दिन शेष, मिस किया तो अगले साल मिलेगा मौका
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि आप अब तक मेला देखने नहीं पहुंचे हैं, तो आप शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के एक बड़े आयोजन को मिस कर रहे हैं। इन 11 दिनों में भी आप भी मेला देखने नहीं जा रहे हैं, तो इस आयोजन के लिए आपको एक साल तक इंतजार करना होगा।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
मेला टीम के नायक, संभाल रहे व्यवस्था
मेला टीम के सदस्य मेले की पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं। इनमें विनय कुमार, मो. जाहिद खान, सुनील शाह, मधु भवनानी, केश कुमार, चंदन वर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मो. रेहान खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, सुनील वैष्णव, गौरव जैन, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं।
