9.3 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeभोपालप्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया...

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंचेनगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो की प्रस्तुति से झूम उठा मेला परिसर

Published on

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। 1 जनवरी तक चलने वाले मेले में रोजाना शहर के साथ ही आसपास क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंच रहे हैं। मेला के सांस्कृतिक मंच पर रविवार को भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। स्वाति ने राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी से अपनी भजनों की शुरुआत की। इसके बाद नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, कब आयोगे रघुकुल नंदन भीलन की झोपडिय़ा, रामजी से पूछे जनकपुर की नारी, मिथिला का कण कण खिला के साथ ही भोजपुरी गीतों और भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी।

बिहार के छपरा (सारण) जिले के माला गांव की रहने वाली स्वाति मिश्रा को उनके भजन “राम आएंगे” से असली पहचान मिली। यह भजन सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। स्वाति मिश्रा के भजन सुनने शाम से ही बड़ी संख्या में लोग मंच के सामने जमा हो गए थे। उनके मंच पर आते ही लोग राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे जैसी भजनों की डिमांड की। इस दौरान भोजपुरी समाज के बड़ी संख्या में लोग स्वाति मिश्रा से मिलने और उनके भजन सुनने पहुुंचे।
रविवार शाम 7.30 बजे मुख्य अतिथि महापौर मालती राय, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संजोयक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नगर सहित मेला टीम ने गणेश वंदना और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग परिवार और दोस्तों के साथ मेला देखने पहुंचे। मेले में पत्रिका मुख्य मीडिया पार्टनर है।

11 दिन शेष, मिस किया तो अगले साल मिलेगा मौका
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि आप अब तक मेला देखने नहीं पहुंचे हैं, तो आप शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के एक बड़े आयोजन को मिस कर रहे हैं। इन 11 दिनों में भी आप भी मेला देखने नहीं जा रहे हैं, तो इस आयोजन के लिए आपको एक साल तक इंतजार करना होगा।

Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले

मेला टीम के नायक, संभाल रहे व्यवस्था
मेला टीम के सदस्य मेले की पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं। इनमें विनय कुमार, मो. जाहिद खान, सुनील शाह, मधु भवनानी, केश कुमार, चंदन वर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मो. रेहान खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, सुनील वैष्णव, गौरव जैन, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं।

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में होगा खेल मैदान का निर्माण —मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल ।राजधानी स्थित नरेला विधानसभा के वार्ड 70 के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरा पशुपतिनाथ...