भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट, भोपाल में कार्यरत अतिरिक्त महाप्रबंधक अमित शर्मा को महाप्रबंधक पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति 25 दिसंबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। बीएचईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस पदोन्नति को सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्राप्त है। अमित शर्मा लंबे समय से बीएचईएल में सेवाएं दे रहे हैं और विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं में उनके योगदान को सराहा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर बीएचईएल परिवार, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
