Yellow Eyes Causes: कहते हैं कि आंखें दिल का आईना होती हैं, लेकिन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान मानता है कि आंखें आपके शरीर की सेहत का भी आईना हैं। अक्सर हम आंखों में होने वाली खुजली, पानी गिरना या हल्के भारीपन को मामूली थकान समझकर टाल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी आंखों का बदला हुआ रंग या उनकी सूजन लीवर, किडनी और यहाँ तक कि डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों का ‘वॉर्निंग सिग्नल’ हो सकता है? अगर आप अपनी आंखों में होने वाले इन 7 बदलावों को सही समय पर भांप लें, तो बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं।
डायबिटीज का आंखों पर सीधा हमला
अगर आपको अचानक धुंधला दिखाई देने लगा है, तो यह सिर्फ़ चश्मे का नंबर बढ़ने का मामला नहीं हो सकता। लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर रहने से आंखों की बारीक नसें डैमेज होने लगती हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ‘डायबिटिक रेटिनोपैथी’ कहते हैं। यह बीमारी आंखों की रोशनी तक छीन सकती है। अगर आपको पास या दूर की चीज़ें साफ़ नहीं दिख रही हैं, तो तुरंत अपना शुगर लेवल चेक करवाएं।
पीलिया और लीवर फेलियर का बड़ा इशारा
आंखों का सफेद हिस्सा अगर हल्का पीला दिखने लगे, तो समझ लीजिए कि आपके लीवर (Liver) में कुछ लोचा है। जब लीवर खून से ‘बिलीरुबिन’ नाम के गंदे पदार्थ को फ़िल्टर नहीं कर पाता, तो आंखों का रंग पीला पड़ जाता है। यह पीलिया (Jaundice), हेपेटाइटिस या ज़्यादा शराब पीने की वजह से लीवर डैमेज होने का पक्का लक्षण है। इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें।
नसों में जमा ‘गंदा फैट’ दे रहा है दस्तक
अगर आपकी आंखों की काली पुतली के चारों तरफ सफेद या हल्के भूरे रंग का घेरा (Ring) दिखने लगा है, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है। 40 की उम्र के बाद यह सामान्य हो सकता है, लेकिन अगर कम उम्र में ऐसा दिख रहा है, तो समझ लीजिए कि आपके शरीर में ‘फैट’ जमा हो रहा है, जो आगे चलकर दिल की बीमारी का कारण बन सकता है।
थायराइड और किडनी की बीमारी का वॉर्निंग बेल
सुबह सोकर उठने के बाद अगर आपकी आंखों के नीचे या ऊपर भारी सूजन (Puffiness) रहती है, तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है। जब किडनियाँ शरीर से फालतू पानी और नमक बाहर नहीं निकाल पातीं, तो आंखों के पास सूजन दिखने लगती है। इसके अलावा, थायराइड की समस्या में भी आंखें बाहर की ओर उभरी हुई और सूजी हुई नज़र आती हैं।
इन्फेक्शन, एलर्जी या ड्राई आई सिंड्रोम का कहर
आंखों से लगातार पानी गिरना या बार-बार सफेद कीचड़ (Discharge) आना कंजंक्टिवाइटिस (Eye Flu) या किसी बैक्टीरियल इन्फेक्शन का लक्षण है। वहीं, अगर आंखों में हर वक्त खुजली और जलन रहती है, तो यह एलर्जी या ‘ड्राई आई सिंड्रोम’ हो सकता है। आजकल मोबाइल और कंप्यूटर के ज़्यादा इस्तेमाल से भी आंखों में दर्द और सूखेपन की समस्या आम हो गई है, जिसे समय रहते ठीक करना ज़रूरी है।
