भेल झांसी।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), झांसी के जयंती भवन सभागार में राजभाषा, गुणवत्ता वृत्त एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत राष्ट्रीय एवं इकाई स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि कर्मचारियों को नियमित कार्य के साथ-साथ अन्य रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। हिंदी के प्रयोग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी एक समर्थ एवं सक्षम भाषा है, जो हमें हमारी संस्कृति और इतिहास से जोड़ती है।
हिंदी का प्रयोग केवल हिंदी सप्ताह या पखवाड़े तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे पूरे वर्ष सहज और स्वाभाविक रूप से अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य भाषाओं के शब्दों को आत्मसात करने से हिंदी और अधिक समृद्ध, व्यापक और सहज ग्राह्य बनती है। हिंदी के प्रयोग में किसी प्रकार की हिचकिचाहट या हीन भावना नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। राष्ट्र की प्रगति के साथ हिंदी को विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए सभी को संकल्पबद्ध होकर कार्य करना चाहिए। समारोह में भेल के महाप्रबंधकगण, डीआरओ, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी, साथ ही विद्यालयों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीए वैध ने सभी उपस्थितजनों एवं आयोजन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
