भोपाल।
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य के कथित अपमान, भोपाल में गोमाता की हत्या और काशी में मंदिरों के ध्वंस के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर एकदिवसीय उपवास एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। यह उपवास कार्यक्रम पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में धर्म, संस्कृति और सनातन मूल्यों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
उपवास कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश महासचिव अमित शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अभिनव बरोलिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा पर सनातन विरोधी होने का आरोप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश में साधु-संतों, शंकराचार्यों और सनातन परंपराओं पर लगातार हमले कर रही है।
कहा गया कि गौमाता की हत्या कर उसका व्यापार चलाया जा रहा है और लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस ने परम पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं उनके शिष्यों के अपमान, साधु-संतों पर दमन और मणिकर्णिका घाट जैसे पवित्र स्थलों को तोड़ने के प्रयासों की कड़ी निंदा की। पीसी शर्मा का तीखा हमला पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि “मुगलों और अंग्रेजों ने भी कभी प्रमाण पत्र नहीं मांगे, लेकिन आज दुर्भाग्य है कि भाजपा शंकराचार्य जी से प्रमाण पत्र मांग रही है। हिंदू राष्ट्र की बात करने वाली पार्टी आज ब्राह्मणों और हिंदू धर्म का अपमान कर रही है। इसी अन्याय के विरोध में हम एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं।”
गौ हत्या को लेकर महापौर पर गंभीर आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रदेश महासचिव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “भोपाल की महापौर मालती राय के हाथ गाय के खून से रंगे हुए हैं। खुद को हिंदू सम्राट कहने वाले सांसद, मंत्री और विधायक इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के संरक्षण में गौ हत्याएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री से मांग की कि महापौर एवं पूरी एमआईसी को पद से हटाकर जेल भेजा जाए।
