भोपाल।
श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित 6वीं भोपाल डेफ प्रीमियर लीग–2026 का समापन समारोह 25 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट बीएचईएल की प्रतिनिधि यूनियन ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाइज यूनियन द्वारा 14 जनवरी से कस्तूरबा हॉस्पिटल, मेडिकल ग्राउंड, हबीबगंज, भोपाल में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।
दर्शकों का भरपूर समर्थन खिलाड़ियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाता रहा। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करना और खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास विकसित करना है।समापन अवसर पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इसके पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अरुण मांधे, दिनेश कुर्रे, जितेंद्र भंडारी, रघुवीर विश्वकर्मा, अजीत गिरी, मनीष पाटिल, सचिन मारोठिया और नीरज सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
