भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में कार्यरत एसके गुप्ता को पदोन्नत कर महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में बीएचईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया। उनकी पदोन्नति 25 दिसंबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। श्री गुप्ता वर्तमान में बीएचईएल, एचईपी (हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट), भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीएचईएल प्रबंधन एवं सहयोगियों ने श्री गुप्ता को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।
