भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल में 1 जनवरी 2026 को बीएचईएल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 8:15 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मानव संसाधन प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बीएचईएल दिवस समारोह के तहत प्रशासनिक भवन परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई जाएगी।
समारोह में भाग लेने हेतु सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रातः 8:00 बजे तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहें। साथ ही, कर्मचारियों से यह भी अपील की गई है कि वे प्रशासनिक भवन की ओर जाने वाले मार्ग पर अपने वाहन पार्क न करें। सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आवश्यक निर्देश एवं जानकारी प्रदान करें।
