भेल भोपाल ।
भोपाल। कथा वाचक मनोज अवस्थी महाराज ने सरल, रोचक और भावनात्मक शब्दों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का सार समझाया। कथा आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा के दौरान जब महाराज ने संक्षेप में संपूर्ण भागवत का सार सुनाया, तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए और जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मनोज अवस्थी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने समाज में सद्भाव, प्रेम, सेवा और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कथा के माध्यम से उन्होंने युवाओं को संस्कारों से जुड़ने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा महाराज का सम्मान किया गया। भक्त सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम के अंत में महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
