भोपाल।
राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 7 जनवरी को बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, मंच व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएंगे।
