भोपाल।
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का प्रारूप 23 दिसंबर को जारी होने के बाद अब तक 41 हजार 367 मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 जमा किए हैं। जबकि जिले की बैरसिया, उत्तर, नरेला, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नाम कटने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एक लाख से अधिक नए आवेदन प्राप्त होंगे, लेकिन अब तक आंकड़ा अपेक्षा से कम रहा है। नये मतदाता आवेदन लेने की प्रक्रिया 22 जनवरी की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद किसी भी प्रकार के नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इधर, 5 जनवरी से वार्ड और तहसील कार्यालयों में नो-मैपिंग वाले 1 लाख 16 हजार 925 मतदाताओं की सुनवाई जारी है। सुनवाई के दौरान मतदाताओं से उनकी आयु के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र या संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है। यह प्रक्रिया 14 फरवरी तक चलेगी। सुनवाई पूरी होने के बाद नो-मैपिंग मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि नए आवेदन लेने का कार्य 22 जनवरी शाम 5 बजे तक सभी बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर किया जाएगा।
