26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeकॉर्पोरेटशर्तें नहीं चुन सकता… भारत ने इधर दिखाई हद, उधर पाकिस्‍तान पर...

शर्तें नहीं चुन सकता… भारत ने इधर दिखाई हद, उधर पाकिस्‍तान पर डोरे डालने लगा बांग्‍लादेश

Published on

नई दिल्‍ली

भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार अब बराबरी की शर्तों पर होगा। उसे यह बात साफ कर दी गई है। भारत ने बांग्लादेश से भेजे जाने वाले कुछ सामानों पर रोक लगाई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि व्यापार में समानता बनी रहे। बांग्लादेश को यह समझना होगा कि वह सिर्फ अपने फायदे के लिए द्विपक्षीय व्यापार की शर्तें नहीं चुन सकता। उसे पूर्वोत्तर भारत को अपने निर्यात के लिए बंधुआ बाजार नहीं समझना चाहिए। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि भारत का यह फैसला व्यापार में बराबरी लाने के लिए है। उधर, भारत के सख्‍त तेवर देख बांग्‍लादेश अब पाकिस्‍तान पर डोरे डालने लगा है। बांग्लादेश पाकिस्तानी कारोबारियों के लिए वीजा नियमों को आसान बना रहा है। पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन खान ने यह बात कही।

न्‍यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बांग्लादेश को यह समझना होगा कि वह द्विपक्षीय व्यापार में सिर्फ अपने फायदे के लिए शर्तें नहीं रख सकता। इसके अलावा, बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत को अपने निर्यात के लिए एक आसान बाजार नहीं मानना चाहिए।

भारत ने बताया बंद‍िशें लगाने का कारण
भारत का कहना है कि उसने कुछ बांग्लादेशी सामानों पर रोक इसलिए लगाई है ताकि व्यापार में बराबरी हो। सूत्रों के अनुसार, ‘भारत का निर्णय कुछ बांग्लादेशी निर्यातों को प्रतिबंधित करने का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार में समानता और निष्पक्षता बहाल करना है।’ भारत चाहता है कि बांग्लादेश के साथ उसका व्यापार बराबरी की शर्तों पर हो।

इस बीच बांग्लादेश कराची में पाकिस्‍तान के साथ अपने रिश्‍ते सुधारने की कवायद बढ़ाते हुए दिखा। पाकिस्‍तान में बांग्‍लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन खान ने कहा कि उनका देश पाकिस्तानी व्यापारियों के लिए वीजा नियमों को सरल बना रहा है। इसका उद्देश्य दोनों देशों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। बांग्लादेश पाकिस्तान को पश्चिम एशिया का प्रवेश द्वार मानता है। दोनों देशों ने व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों को वीजा देना शुरू कर दिया है।

भारत ने क्‍या लिया है फैसला?
भारत के कुछ बांग्लादेशी वस्तुओं पर लगाए गए प्रतिबंधों से घरेलू रेडीमेड (सिलेसिलाए) कपड़ा उद्योग, विशेष रूप से एमएसएमई को अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। 17 मई को भारत ने बांग्लादेश से 77 करोड़ डॉलर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। यह द्विपक्षीय आयात का लगभग 42 फीसदी था। परिधान, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और प्लास्टिक की वस्तुओं जैसे प्रमुख सामान अब चुनिंदा समुद्री बंदरगाहों तक सीमित हैं या भूमि मार्गों से पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। कुल 61.8 करोड़ डॉलर मूल्य के सिलेसिलाए कपड़ों को अब केवल दो भारतीय बंदरगाहों के जरिये सख्त मार्ग का सामना करना पड़ रहा है। यह बांग्लादेश के भारत के लिए सबसे मूल्यवान निर्यात चैनल को गंभीर रूप से सीमित करता है।

बांग्‍लादेश-पाक‍िस्‍तान बढ़ा रहे हैं व्‍यापार
इकबाल हुसैन खान को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में दोनों देशों के बीच व्यापार 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश व्यापार को बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इसलिए, व्यापार और भी बढ़ने की संभावना है।

उद्योग चैंबर जीटीसीसीआई के अध्यक्ष बाउ मुनीर ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारत के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश सार्क (SAARC) में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। उन्हें आपस में व्यापार के अवसरों का फायदा उठाना चाहिए। इससे दोनों देशों को लाभ होगा। खान ने कहा, ‘हम क्षेत्र में स्थिरता और आर्थिक विकास में विश्वास करते हैं। यही वजह है कि हम पाकिस्तान, खासकर व्यापारियों के लिए वीजा व्यवस्था को आसान बना रहे हैं।’

Latest articles

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

बीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु चलाया गया अभियान,विश्व...

More like this

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...

जान लो जरुरी बात जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 जिससे ATM और UPI से गपागप निकलेगा PF का पैसा जानिए कैसे

EPFO 3.0: अब तुम्हें प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी भविष्य निधि के पैसे के लिए...