10.2 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeराजनीति5 सीटें जीतना उतना ही मुश्किल था, जितना 'बैल से दूध निकालना',...

5 सीटें जीतना उतना ही मुश्किल था, जितना ‘बैल से दूध निकालना’, गुजरात चुनाव पर बोले केजरीवाल

Published on

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि वर्षों से बीजेपी का गढ़ रहे गुजरात में उनकी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि वहां पांच सीट जीतना उतना ही मुश्किल था, जितना कि ‘बैल से दूध निकालना’। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा कि AAP को विश्वास है कि वह 2027 में गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटा देगी और वहां अपनी सरकार बनाएगी, जैसा कि उसने इस साल की शुरुआत में पंजाब में कर दिखाया था। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में लगभग 13 प्रतिशत मत प्रतिशत के साथ पांच सीट पर जीत हासिल की थी।

अगली बार गुजरात में होगी AAP की सरकार
केजरीवाल ने इस उपलब्धि पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा हाल में गुजरात के सिलसिले में मुझे किसी व्यक्ति ने कहा था कि आप तो बैल से भी दूध निकाल लाए। गाय से तो दूध सभी निकालते हैं, लेकिन हम विधानसभा चुनाव में पांच सीट जीतकर और 13 प्रतिशत मत प्रतिशत हासिल करके बैल से दूध निकाल लाए। उन्होंने गुजरात के लोगों को भी उनकी पार्टी की विचारधारा में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। आम आदमी पार्टी ने अपने दूसरे प्रयास में पंजाब में अपनी सरकार बनाई थी। चिंता न करें, हम निश्चित तौर पर 2027 में गुजरात में भी अपनी सरकार बनाएंगे। AAP ने 2017 में गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि पंजाब की 117 सीट में से 112 पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, उस समय आम आदमी पार्टी को गुजरात में करारी हार का सामना करना पड़ा था और उसके सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। पार्टी पंजाब में 20 सीट जीतकर राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी।

AAP इकलौती पार्टी जो दस साल के भीतर राष्ट्रीय पार्टी बन गई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2022 के विधानसभा चुनावों पर कहा कि भाजपा के गढ़ में पार्टी के आने से सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की पात्र बन गई। उन्होंने कहा, शायद AAP ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने गठन के एक साल के भीतर दिल्ली की सत्ता में आई और 10 साल के भीतर उसने दूसरे राज्य पंजाब में अपनी सरकार बनाई और अब एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में AAP का इतनी तेजी से आगे बढ़ना हमारी विचारधारा और काम के कारण ही संभव हो पाया है।

चीन के मुद्दे पर केजरीवाल ने सरकार को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन को सजा देने के बजाय, मोदी सरकार इस पड़ोसी देश से बड़ी मात्रा में आयात की अनुमति देकर बीजिंग को इनाम दे रही है, जबकि भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और अपनी जान तक न्यौछावर कर देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि यह एक बहुत ही अहम मुद्दा है जो पिछले कुछ दिनों से देश के हर व्यक्ति को पीड़ा दे रहा है। पिछले कुछ सालों से चीन घुसपैठ करता आ रहा है। हमारे देश के जवान उनसे डटकर मुकाबला करते हैं और अपनी जान तक देते हैं। फिर भी, पिछले कुछ वर्षों से, हम चीन के हमारे क्षेत्र में प्रवेश करने के बारे में सुनते रहे हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि भारत ने 2020-21 में चीन से 65 अरब डॉलर का सामान खरीदा। उन्होंने दावा किया, इसके बाद चीन ने और आंख दिखाई। भाजपा सरकार ने अगले साल 95 अरब डॉलर का सामान उनसे (चीन से) खरीदा।

दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता केंद्र में भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से तंग आ गई है जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने दिखाया है कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित किया जा सकता है और नौकरियां पैदा की जा सकती हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले पांच से सात वर्षों में 12 लाख नौकरियां सृजित की हैं जबकि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में आने के सात महीने के अंदर 21,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर मुद्रास्फीति की दर 7.4 प्रतिशत है, जबकि सरकार की ओर से दिल्ली में लोगों को प्रदान की जाने वाली बिजली और पानी सहित विभिन्न मुफ्त सुविधाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे कम चार प्रतिशत है।

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...