14.8 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeहेल्थCancer Causes And AIIMS Research:AIIMS की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा क्या...

Cancer Causes And AIIMS Research:AIIMS की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा क्या ओरल हाइजीन से रोका जा सकता है कैंसर

Published on

Cancer Causes And AIIMS Research: कैंसर सिर्फ़ खान-पान या जीवनशैली से जुड़ा नहीं है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम कैसे रहते हैं, कितनी साफ़-सफाई रखते हैं और क्या हम अपने दाँतों की ठीक से सफ़ाई करते हैं या नहीं. हाल ही में AIIMS के एक शोध में बताया गया है कि कैंसर को हराने, खासकर मुँह के कैंसर (Oral Cancer) को रोकने के लिए मुँह की सेहत यानी ओरल हेल्थ को ठीक रखना ज़रूरी है. कैंसर का हाइजीन से गहरा संबंध है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

शोध क्या कहता है?

नए शोध में बताया गया है कि ओरल हाइजीन सिर्फ़ दिल, मधुमेह और गर्भावस्था को ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि यह हमें कैंसर से लड़ने में भी मदद करती है. दिल्ली के AIIMS के ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department) के एक अध्ययन में साफ़-साफ़ बताया गया है कि जो कैंसर मरीज़ अपने मुँह की ठीक से सफ़ाई रखते हैं, उनकी रिकवरी भी बेहतर होती है. साथ ही, कैंसर होने की संभावना भी कम होती है. शोध के अनुसार, हमारी अच्छी ओरल हेल्थ से सिर और गर्दन के कैंसर (Head and Neck Cancer) की संभावना भी कम हो जाती है.

कैंसर के इलाज में ओरल हाइजीन क्यों है ज़रूरी

कैंसर का इलाज करवाते समय रेडिएशन थेरेपी ली जाती है. यह थेरेपी इतनी मज़बूत होती है कि मुँह में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे ओरल हेल्थ और भी खराब हो जाती है. इससे दाँतों की समस्याएँ भी हो सकती हैं. इसलिए, इस समय उन्हें अपने इलाज के साथ-साथ मुँह की सही सफ़ाई भी बनाए रखनी होती है.

मुँह की सही सेहत कैसे बनाए रखें

इसके लिए शोध टीम का कहना है कि बच्चों को शुरुआत से ही ब्रश करने की अच्छी आदतें सिखाना एक बेहतर तरीका है. साथ ही, बच्चों और वयस्कों के लिए ब्रशिंग प्रोग्राम शुरू किए जा सकते हैं, जो उन्हें ओरल हेल्थ के बारे में बता सकें. ब्रश करने के सही तरीकों को समझना और सीखना एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसे किसी डेंटिस्ट से सीखा जा सकता है. लेकिन सरकार किसी भी तरह की ओरल हेल्थ प्रॉब्लम के इलाज के लिए आसान और सस्ते टेस्ट विकसित कर सकती है.

यह भी पढ़िए: Ek Bagiya Maa Ke Naam Yojna 2025:महिलाओं को मिलेगा ‘बगिया मां के नाम’ का तोहफा: हर बगिया पर ₹3 लाख की सरकारी मदद जानें…

मुँह के कैंसर के संकेत: इन पर दें ध्यान

  • मुँह में घाव और गले में गांठें.
  • मुँह के अंदर लाल धब्बे और चकत्ते.
  • निगलने और चबाने में कठिनाई.
  • आवाज़ में बदलाव.
  • दाँतों का ढीला होना.
  • वज़न कम होना.

यह भी पढ़िए: Gold Price Today:आज 7 जुलाई 2025 को सोने के दाम में मामूली गिरावट जानें आपके शहर में क्या है 24 22 और 18 कैरेट…

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता और शोध पर आधारित है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए हमेशा योग्य डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श करें.

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this