17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeहेल्थभारत में बढ़ी डायबिटीज से मौतें, प्री-डायबिटीक रहते ही करें 3 उपाय,...

भारत में बढ़ी डायबिटीज से मौतें, प्री-डायबिटीक रहते ही करें 3 उपाय, दवा बिना कंट्रोल रहेगा शुगर

Published on

डायबिटीज वर्ल्ड वाइड एक गंभीर समस्या बन चुकी है। दुनिया भर में हर साल इससे पीड़ित मरीजों की संख्या में बड़ी वृद्धि दर्ज की जा रही है। भारत में भी डायबिटीज एक बड़ा हेल्थ रिस्क है। क्या आप जानते हैं विश्व भर में डायबिटीज से पीड़ित सभी वयस्कों में से 7 में से 1 भारत में है।

इतना ही नहीं अभी तो डायबिटीज के मामलों में बड़ा उछाल आना बाकी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया था कि भारत में डायबिटीज के मामलों में 2050 तक 73% की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। 25 सालों में देश में 20–79 साल के 156.7 मिलियन व्यस्क पीड़ित हो सकते हैं।

केवल मामले ही नहीं बल्कि देश में डायबिटीज संबंधित मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आप प्री-डायबिटीक रहते ही कुछ जरूरी उपाय आजमा लें ताकि डायिबिटीज का मरीज होने से बच सकें। आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट डिम्पल जांगडा ने कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जो ब्लड शुगर मैनेज करने के लिए सालों से काम आ रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

क्या होता है प्री-डायबिटीज?
प्री-डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है,जिसमें ब्लड शुगर लेवल सामान्य से अधिक होता है,लेकिन इतना ज्यादा नहीं होता कि इसे टाइप 2 डायबिटीज माना जाए। लेकिन यह एक डायबिटीज के उच्च जोखिम का एक चेतावनी संकेत होता है। अच्छी बात ये है कि हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए प्रीडायबिटीज को अक्सर नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल पर वापस लाया जा सकता है।

ब्लड शुगर को कम करने के उपाय
जैसा कि आप अभी पढ़ा प्री-डायबिटीज में भी ब्लड शुगर अधिक हो जाता है,ऐसे में इसे कम करने या मैनेज करने के लिए आप न्यूट्रिशनिस्ट डिम्पल जांगडा के बताए इन नुस्खों को आजमा सकते हैं।

करेले का जूस
​करेले के जूस को डायबिटिक पेशेंट्स के लिए रामबाण माना जाता है। इसका स्वाद कड़वा जरूर होता है,लेकिन इसमें चरैन्टिन और मोमोर्डिसिन नामक यौगिक होता है,जो आपके शरीर में इंसुलिन की नकल करता है। यह आपके ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करने और आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करने में मदद करता है।

कैसे करें सेवन
न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि इस जूस का रोजाना सुबह खाली पेट 30 दिनों तक सेवन करें। इससे आपके डायबिटीज में सुधार आएगा। वहीं,अगर जूस बहुत कड़वा लगता है तो इसमें टमाटर का रस मिला सकते हैं।

स्ट्रिंग बीन्स की चाय
इसके अलावा शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए स्ट्रिंग बीन्स या फ़्रेंच बीन्स से बनी चाय काफी प्रभावशाली मानी जाती है। इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर और जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं,जो आपके पैंक्रियाटिक हेल्थ का समर्थन करते हैं। यह चाय ग्लूकोज स्पाइक्स को कम करने और आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करेगी।

कैसे करें सेवन
इस चाय को तैयार करने के लिए बस 5 स्ट्रिंग बीन्स को लंबा-लंबा (vertically)दस टुकड़ों में काट लें,इसे डेढ़ कप पानी में तब तक उबालें जब तक यह एक कप न हो जाए। इसे छानकर सुबह खाली पेट या शाम 4 बजे भी पी सकते हैं।

मेथी के बीज
शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए तीसरा उपाय है मेथी का पानी पीना। यह घुलनशील फाइबर का एक समृद्ध सोर्स है। यह आपकी भूख को रोकने,आपके कोलेस्ट्रॉल के साथ-साथ मधुमेह के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद करता है।

कैसे करें सेवन
इसे बनाने के लिए बस एक चम्मच मेथी के बीज लें,इसे एक कप पानी में उबालें,छान लें और सुबह खाली पेट पियें। इसके साथ आप दालचीनी पाउडर,काला जामुन,जिसे ब्लैकबेरी भी कहा जाता है,का पाउडर और काली मिर्च भी शामिल कर सकते हैं। ये तीनों ही डायबिटीज फ्रेंडली हैं। इनमें हाइपोग्लाइसेमिक गुण होते हैं जो आपके शरीर में रक्त शर्करा को कम करने में मदद करते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता,सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

Cancer Causes: युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले जानें कारण लक्षण और बचाव

Cancer Causes: कैंसर जैसी बीमारियों का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. अगर...

COVID: भारत में बढ़ रहा कोविड का खतरा फिर सक्रिय हुआ कोरोना IMA ने कहा सतर्क रहें डरें नहीं जानिए पूरी खबर

COVID: पिछली रिपोर्टों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी...

जलवायु परिवर्तन की मार… भारत में एक-तिहाई लोग भोजन की कमी से परेशान

नई दिल्ली,जलवायु परिवर्तन अब केवल विकसित देशों का मुद्दा नहीं है. यह भारत के...