11.7 C
London
Tuesday, October 28, 2025
Homeराष्ट्रीयकोरोना की लहर फिर हो रही बेकाबू, दिल्ली-गुजरात-बंगाल का ट्रेंड डराने वाला

कोरोना की लहर फिर हो रही बेकाबू, दिल्ली-गुजरात-बंगाल का ट्रेंड डराने वाला

Published on

नई दिल्ली,

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,409 केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस 1,43,988 हो गए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 2,335 एक्टिव केस कम हुए हैं. दिल्ली, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं, जहां हर रोज 1000 से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं.

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2203 कोरोना के केस मिले हैं. वहीं, कर्नाटक में 1889, केरल में 1837, तमिलनाडु में 1712 और पश्चिम बंगाल में 1495 केस मिले हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में 1128 केस सामने आए हैं.

प बंगाल-दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा
देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.12% हो गया है. पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 10.42% हो गया है. इससे पहले बुधवार को यह 8.55% था. यहां पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस 19,143 हो गए हैं.

वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1,128 केस मिले हैं. यह पिछले 1 महीने में सबसे ज्यादा हैं. पॉजिटिविटी रेट भी यहां बढ़कर 6.56% हो गया है. हालांकि, यहां पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार 6वें दिन 5% से ऊपर है. दिल्ली में एक्टिव केस 3,526 हो गए हैं. इससे पहले 15 जून को राजधानी में कोरोना के 1375 केस मिले थे. तब पॉजिटिविटी रेट 7.01% था. दिल्ली में बुधवार को 1066 केस मिले थे.

गुजरात में 5 महीने बाद 1000 से ज्यादा केस
गुजरात में गुरुवार को कोरोना के 1101 केस सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि 5 महीने के बाद 1000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं. अब तक गुजरात में 1252089 केस मिल चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक की जान गई है. इससे पहले गुजरात में 14 फरवरी को कोरोना के 1040 केस मिले थे. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 886 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 5995 हैं. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 374 केस मिले हैं.

देश में 1 जून को 4372 केस मिले थे
देशभर में 1 जून से कोरोना के केसों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. एक जून को देश में 4372 केस मिले थे. इसके बाद से कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 15 दिन से देश में हर रोज 15-20 हजार तक कोरोना के केस मिले रहे हैं.

Latest articles

राजधानी में आधा दर्जन किशोरियाँ और युवतियाँ लापता

भोपाल ।राजधानी में आधा दर्जन से अधिक किशोरियों और युवतियों के लापता होने के...

भेल के अयोध्या नगर में जुआ खेलते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नेरला शंकर इलाके में जुआ खेल रहे...

भोपाल में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।राजधानी में कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा...

भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

भोपाल।राजधानी के एमपी नगर जोन-1 में दीपावली की रात कचरे को लेकर हुए...

More like this

“2020 राष्ट्रपति चुनाव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, जाँच कराओ!” डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों उठाई ये ‘जबरदस्त’ मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति...

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...