15.4 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeराज्यमेरा विश्वास हिल गया है... अपने गुनहगारों की रिहाई से सदमे में...

मेरा विश्वास हिल गया है… अपने गुनहगारों की रिहाई से सदमे में हैं बिलकिस बानो

Published on

अहमदाबाद

गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो ने अपने गुनहगारों की रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्याय पर उनका भरोसा टूट गया है। 15 अगस्त को बिलकिस बानो गैंगरेप और उनके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को गुजरात सरकार के फैसले के बाद गोधरा उप जेल से रिहा कर दिया गया। गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत यह फैसला लिया।

Trulli

सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए बिलकिस बानो ने कहा कि किसी ने भी इतना बड़ा और अन्यायपूर्ण फैसला लेने से पहले उनकी सुध नहीं ली और न ही उनकी सुरक्षा को लेकर पूछा। बिलकिस बानो ने गुजरात सरकार से फैसला वापस लेने और बिना डर के शांति से जीने से उनके अधिकार को वापस देने की अपील की।

‘मेरा अतीत फिर से सामने आ गया’
बिलकिस बानो की ओर से उनकी वकील शोभा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘दो दिन पहले 15 अगस्त, 2022 को जब मैंने सुना कि मेरे परिवार और मेरी जिन्दगी बर्बाद करने वाले, मुझसे मेरी तीन साल की बेटी को छीनने वाले 11 दोषियों को आजाद कर दिया गया है तो 20 साल पुराना भयावह अतीत मेरे सामने मुंह बाए खड़ा हो गया।’

‘मेरे पास शब्द नहीं’
बिलकिस बानो ने अपने बयान में कहा कि सरकार के फैसले से वह अचेत हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं बचे हैं। मैं सदमे में हूं। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि किसी महिला के लिए न्याय इस तरह कैसे खत्म हो सकता है?’ बिलकिस बानो ने कहा,’मैंने अपने देश की न्यायालय पर भरोसा किया। मैंने सिस्टम पर भरोसा किया और मैं धीरे-धीरे अपने ट्रामा के साथ रहना सीख रही थी।’

गुजरात दंगों की पीड़िता ने कहा, ‘मेरा दुख और डगमगाता भरोसा मेरे अकेले के लिए नहीं है बल्कि हर उस महिला के लिए है जो कोर्ट में इंसाफ की जंग लड़ रही है।’ बिलकिस बानो ने राज्य सरकार से अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा की मांग की।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...