12.9 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeराज्य'केंद्र में नितिन गडकरी जैसे और मंत्री होने चाहिए,' तेजस्वी यादव ने...

‘केंद्र में नितिन गडकरी जैसे और मंत्री होने चाहिए,’ तेजस्वी यादव ने खुलकर की तारीफ

Published on

रोहतास,

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की खुलकर तारीफ की. तेजस्वी ने कहा कि नितिन गडकरी जैसे मंत्री केंद्र सरकार में और भी होने चाहिए, ताकि और विभागों में भी काम ना रुके. नितिन गडकरी पार्टी नहीं, बल्कि विकास के लिए काम करते हैं. नितिन गडकरी एक प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव मंत्री हैं. तेजस्वी बिहार के रोहतास में एनएच परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे.

बता दें कि रोहतास में सोन नदी पर पंडुका के पास 210 करोड़ रुपए की लागत से 1.5 किमी लंबा 2-लेन आरसीसी पुल का निर्माण कार्य किया जाना है. इसके आज शिलान्यास समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल उपस्थित रहे. सोन नदी पर इस पुल के बनने से NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जाएंगे, जिससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा.

गडकरी के साथ हमारा काफी अच्छा अनुभव रहा
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने आगे कहा- नितिन गडकरी विकास के मामले में पार्टी नहीं देखते हैं, बल्कि लोगों को देखते हैं. देश को देखते हैं. राज्यों को देखते हैं कि हमारा राज्य और देश कैसे बढे़. हमारा उनके साथ काफी अच्छा अनुभव रहा है. बेशक पहली बार हम 18 महीने के लिए ही उपमुख्यमंत्री बने हों. हमेशा नितिन गडकरी का सहयोग मिलता रहा. किसी भी काम के लिए इनके पास गए तो इन्होंने तुरंत उस काम को किया. हम तो कहेंगे- हम तो युवा हैं, छोटे हैं, हमें लालसा है काम करने की.

भले विचारधारा कुछ हो, जनता को ध्यान में रखकर काम करते
तेजस्वी ने कहा- हमें सीखने की भूख है और नितिन गडकरी से भी सीखने को बहुत कुछ मिला है कि भले ही आपकी विचारधारा कुछ हो. जनता क्या चाहती है- चाहे वह बिहार की जनता हो या देश की. वह चाहती है कि कोई सरकार आए, कोई भी मंत्री हो, वह उसका काम करें. देश को आगे बढ़ाते और यही हम सब मिलकर के काम करना है.

गडकरी के विभाग में कोई काम नहीं रुकता है
उन्होंने कहा- नितिन गडकरी जब मंत्री हैं, हमको चिंता नहीं है. हमें पूर्ण विश्वास है कि जो मांग हम आपके सामने रखेंगे, उसको पूरा करने का काम कीजिएगा और अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. हमें खुशी है कि हम तो चाहेंगे कि जिस प्रकार से नितिन गडकरी हैं, वैसे केंद्र में और भी मंत्री हों ताकि और भी विभागों में काम ना रुके. इनके विभाग में तो कोई काम रुकता नहीं है, लेकिन हम चाहेंगे कि नितिन गडकरी जैसे और भी मंत्री होने चाहिए.

उन्होंने कहा- जिस तरह से ये प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव हैं काम के प्रति, वैसे ही सब लोगों का नजरिया हो जाए तो क्या कहना. मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जब भी बिहार का सवाल आता है तो आप 10 कदम आगे बढ़कर काम करते हैं.

Latest articles

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

महारत्न BHEL को Q2 FY26 में हुआ ₹106.15 करोड़ का मुनाफा! कुल आय रही ₹6,584.10 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26...

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

More like this

जयपुर में बस हाइटेंशन लाइन से टकराई — आग, 3 की मौत, कई घायल

जयपुर ।जयपुर के मनोहरपुर इलाके के पास मंगलवार रात एक मजदूर बस हाईटेंशन लाइन...

महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़खानी की घटना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान की निंदा : जीतू पटवारी

भोपाल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदेशी महिला क्रिकेटरों के साथ...

ईसागढ़ अशोकनगर : बस में लगी आग

ईसागढ़/अशोकनगर। शनिवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में एक यात्री बस में अचानक...