दीपिका पादुकोण के ख‍िलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में शिकायत, भगवा बिकीनी विवाद में बढ़ सकती हैं मुश्‍क‍िलें

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच खबर है कि दीपिका पादुकोण के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अब फिल्म ‘पठान’ से जुड़े विवाद ने अलग मोड़ ले लिया है और ऐसा लग रहा है कि दीपिका पादिकोण की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। खबर है कि अब मामला एक कदम और ऊपर पहुंचा है और अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय से दीपिका पादुकोण के भगवा आउटफिट को लेकर शिकायत की गई है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के फर्स्ट सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की बिकीनी पर बवाल मचा हुआ है जिसमें उन्हों भगवा रंग का आउटफिट पहना है। इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में हंगामा तेज होता दिख रहा है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस गाने में इस्तेमाल भगवा बिकीनी और ग्रीन शर्ट पर एतराज जताया था और फिल्म के सीन को एडिट करने की सलाह दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह अपने राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। वहीं अब खबर है कि विनीत जिंदल नामक शख्स ने दीपिका के कपड़ों के रंग के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत की है।

विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमारे यहां के साधु भी भगवा रंग पहनते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस गाने में भगवा रंग के कपड़ों के साथ वल्गैरिटी दिखाया गया है वह आपत्तिजनक है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories