लिट्टन दास से भिड़े सिराज, गंदी गालियों के बाद किया बोल्ड तो विराट का रिएक्शन भी वायरल

चटगांव

भारत-बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन हालात उस वक्त तनाव भरे हो गए, जब मोहम्मद सिराज और लिट्टन दास के बीच तनातनी हो गई। यह सब तब शुरू हुआ जब सिराज ने अपनी पेस से गच्चा देने के बाद लिट्टन दास को अपशब्द कहे। इस बीच लिट्टन दास ने भी, ‘मैं आपको सुन नहीं सकता’ इशारे के साथ जवाब दिया। मगर अगली ही बॉल पर सिराज ने लिट्टन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस सेलिब्रेशन में विराट कोहली भी शरीक हो गए।

भारत के पूर्व कप्तान विराट ने विकेट के बाद शांत पड़ चुकी भीड़ की ओर इशारा किया। इस दौरान सिराज का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिट्टन दास 30 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की पेस जोड़ी ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

पारी की पहली ही गेंद पर सिराज ने लेफ्टहैंडर नजमुल हुसैन शंटो को ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में पेस बोलिंग अटैक का नेतृत्व करते हुए उमेश यादव ने यासिर अली का काम तमाम किया, जो अपने शरीर से दूर होकर गेंद खेलना चाहते थे, लेकिन प्लेड ऑन हुए और क्लीन बोल्ड हो गए। बांग्लादेश का स्कोर 5 रन पर दो विकेट हो चुका था।

भारत ने ऐसे बनाए 404 रन
इससे पहले निचले क्रम के बल्लेबाजों के बूते भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए। खेल के दूसरे दिन छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में गंवा दिया। 192 गेंद की पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। अय्यर के जाने के बाद कुलदीप यादव (114 गेंद में 40 रन) और रविचंद्रन अश्विन (113 गेंद में 58 रन) ने सातवें विकेट की साझेदारी में 200 गेंद में 87 रन जोड़े।

About bheldn

Check Also

बिहार में सड़क हादसा: बिहटा में ट्रक ने स्कूल के ऑटो में मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौके पर मौत, कई घायल

पटना राजधानी पटना के बिहटा में ट्रक और स्कूली टेम्पो (ऑटो) के बीच हुई दर्दनाक …